जेल में रहेगी हत्यारी पत्नी: आशिक के लिए पति का मर्डर... कनाडा डिपोर्ट महिला और प्रेमी ने ऐसे रची थी साजिश

फरीदकोट में पत्नी ने अपने आशिक के लिए अपना ही सुहाग उजाड़ दिया था। घटना गांव सुखणवाला की है। मामले में पुलिस ने आरोपी पत्नी, उसके आशिक और आशिक के दोस्त को गिरफ्तार कर उन्हें अदालत में पेश किया। कोर्ट ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। फरीदकोट के गांव सुखणवाला के गुरविंदर सिंह हत्याकांड में सोमवार को अदालत ने आरोपी मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर, उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत सिंह और प्रेमी के दोस्त विश्वजीत कुमार को जेल भेज दिया है। तीनों आरोपी पुलिस रिमांड पर थे। हालांकि आज भी पुलिस ने आरोपियों से मोबाइल फोन रिकवरी के लिए उनका 3 दिन का अतिरिक्त रिमांड की मांग की थी, लेकिन अदालत ने पुलिस की अपील को खारिज कर दिया। बीती 28-29 नवंबर की रात गांव सुखणवाला में गुरविंदर सिंह की हत्या हुई थी। पुलिस ने जांच के दौरान सामने आए तथ्यों के आधार पहले मृतक की पत्नी रूपिंदर कौर को गिरफ्तार किया था। उसके बाद उसके प्रेमी हरकंवलप्रीत और प्रेमी के दोस्त विश्वजीत को गिरफ्तार किया गया। साथ ही वारदात वाली रात इस्तेमाल की गई कार और हत्या को लूट की वारदात का रंग देने के लिए घर से गायब किए गए सोने के गहने भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं। अब इस केस की अगली सुनवाई 22 दिसंबर को होगी। दो साल पहले हुई थी गुरविंदर और रूपिंदरकी शादी मृतक गुरविंदर सिंह एनआरआई परिवार से संबंधित था। गुरविंदर सिंह की शादी 2023 में फरीदकोट निवासी रूपिंदर कौर से हुआ था। विवाह के बाद रूपिंदर कौर कनाडा चली गई थी, लेकिन 2024 में उसे वहां से डिपोर्ट कर दिया गया था। इस दौरान उसके साथ ही कनाडा से डिपोर्ट हुए बल्लूआणा निवासी हरकंवलप्रीत सिंह के साथ उसके प्रेम संबंध बन गए थे। दोनों के अवैध संबंधों के बारे में गुरविंदर को पता चल गया था। इसलिए उसे रास्ते से हटाने के लिए रूपिंदर कौर ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। उक्त तीनों आरोपियों ने गुरविंदर सिंह को जहर देकर उसका गला घोंट हत्या कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 17:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जेल में रहेगी हत्यारी पत्नी: आशिक के लिए पति का मर्डर... कनाडा डिपोर्ट महिला और प्रेमी ने ऐसे रची थी साजिश #Crime #Chandigarh-punjab #HusbandWife #Murder #Faridkot #Punjab #SubahSamachar