नहीं करा सकी नया जीवन शुरू: पांच साल में हुआ सिर्फ एक पुनर्विवाह, कठिन पात्रता से योजना हुई ठप

महिलाओं को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने और उन्हें नया जीवन शुरू करने में मदद देने के उद्देश्य से शुरू की गई विधवा पुनर्विवाह योजना जमीनी स्तर पर लगभग ठप पड़ चुकी है। आंकड़ों के अनुसार पिछले पांच वर्षों में इस योजना के तहत केवल एक ही विधवा महिला का पुनर्विवाह संपन्न हो पाया है। विभाग के मुताबिक, यह एकमात्र विवाह भी सन 2021 में हुआ था। उसके बाद से अब तक इस योजना के लिए कोई नया आवेदन ही प्राप्त नहीं हुआ है। योजना की इस स्थिति का मुख्य कारण इसकी कठिन पात्रता शर्तें मानी जा रही हैं। विभाग के मुताबिक आवेदक की आय तीन लाख रुपये वार्षिक नहीं होनी चाहिए। आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आवेदक या उसके परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं होना चाहिए। विवाह करने वाले किसी भी व्यक्ति पर कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं होना चाहिए। पिछले कुछ वर्षों में कोई आवेदक इस योजना का आया ही नहीं। इसके चलते इस योजना के मद में पैसे की मांग भी नहीं की है। - अजीत कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नहीं करा सकी नया जीवन शुरू: पांच साल में हुआ सिर्फ एक पुनर्विवाह, कठिन पात्रता से योजना हुई ठप #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #VidhwaVivahYojana #WidowRemarriageScheme #AligarhNews #SubahSamachar