Bareilly News: वृद्धा पेंशन के नाम पर बनवा दी विधवा पेंशन
आंवला। कस्बे के मोहल्ला कच्चा कटरा फूटा दरवाजा निवासी महिला ने एक व्यक्ति पर वृद्धा की जगह विधवा पेंशन बनवाने का आरोप लगाया है। शिकायत के बाद जब आरोपी ने गलती को नहीं सुधारा तो महिला ने सोमवार को परिजनों की मदद से आरोपी को पुलिस थाने ले गई। वहां आरोपी का बेटा जन सेवा केंद्र संचालक भी पहुंच गया। मोहल्ला कच्चा कटरा फूटा दरवाजा निवासी महिला थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि वह अनपढ़ है। साल भर पहले थाना क्षेत्र के गांव निवासी आरोपी ने साल भर पहले उनकी वृद्धा पेंशन बनवाने के लिए उनका आधार कार्ड सहित अन्य जरूरी कागजात ले गया। कुछ समय बाद आरोपी ने पेंशन भी बनवा दी और खाते में आई पहली किस्त की रकम भी ले ली। कुछ महीनों बाद उनको जानकारी हुई कि उनके खाते में जो रकम आ रही है। वह वृद्धा की जगह विधवा पेंशन की है। उन्होंने शिकायत की तो आरोपी ने ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस बीच उन्होंने छह माह तक पेंशन की राशि की निकासी नहीं की। महिला ने इस बारे में आरोपी से शिकायत की तो उसने पेंशन ठीक कराने का वादा किया। सोमवार शाम महिला ने परिजनों की मदद से आरोपी को लेकर थाने पहुंची। पुलिस ने आरोपी के बेटे जनसेवा केंद्र संचालक को भी थाने बुला लिया। महिला के साथ पहुंचे पूर्व सभासद अमर मौर्य ने बताया कि आशंका है कि आरोपी के बेटे ने आधारकार्ड व अन्य फर्जी कागजात तैयार किए हो। वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 02, 2025, 03:04 IST
Bareilly News: वृद्धा पेंशन के नाम पर बनवा दी विधवा पेंशन #WidowPensionMadeInTheNameOfOldAgePension #SubahSamachar
