IND vs NZ: रोहित-जडेजा की विफलता बनी न्यूजीलैंड से सीरीज हार की वजह? जानें 38 साल बाद क्यों और कैसे हारा भारत
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 41 रन से हार मिली। इंदौर में मिली इस हार के साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से गंवा दी। पिछले तीन महीने के अंदर यह टीम इंडिया की तीन में से दूसरी वनडे सीरीज हार रही। इससे पहले अक्तूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार मिली थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वापसी ने संकेत दिए थे कि अपने घर में हम अब भी मजबूत हैं, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीन पर 2-1 की हार ने कई सवाल खड़े कर दिए। यह सिर्फ एक सीरीज हार नहीं थी, बल्कि ऐतिहासिक भी थी, क्योंकि 1988 के बाद पहली बार न्यूजीलैंड ने भारत में कोई द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीती। साथ ही, इंदौर में लगातार सात मैच जीतने के बाद भारत पहली बार इस मैदान पर हारा। तीन दशकों में फैले इन रिकॉर्ड्स ने इस हार को और भी गंभीर बना दिया। अब यह समझना जरूरी है कि इस हार की जड़ में कौन सी कमियां रहीं। क्या यह रोहित शर्मा की पावरप्ले में संघर्ष था क्या रवींद्र जडेजा की ऑलराउंड भूमिका का गायब होना एक बड़ा कारण बना या फिर मध्यक्रम का ढहना भारत के लिए निर्णायक साबित हुआ आइए पूरी तस्वीर समझते हैं-
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 09:28 IST
IND vs NZ: रोहित-जडेजा की विफलता बनी न्यूजीलैंड से सीरीज हार की वजह? जानें 38 साल बाद क्यों और कैसे हारा भारत #CricketNews #Cricket #International #IndiaVsNewZealandOdiSeries #RohitSharmaFailures #RavindraJadejaForm #IndianMiddleOrderCollapse #ViratKohliHundred #OdiSeriesDefeat #IndianCricketFlaws #SubahSamachar
