Guna News: कलेक्ट्रेट में 165 पन्नो का जवाब लेकर पहुंचे पूर्व विधायक सलूजा, जानिए क्या है भ्रष्टाचार का मामला
गुना के पूर्व विधायक और वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह सलूजा ने जिले के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पर करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस संबंध में सलूजा ने गुना कलेक्टर, मुख्यमंत्री और ईओडब्ल्यू ग्वालियर से शिकायत की है। ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू कर दी है, 15 दिनों के भीतर गुना कलेक्टर से प्रतिवेदन मांगा है। इस सिलसिले में गुना अपर कलेक्टर ने सलूजा को प्रमाण अथवा दस्तावेज देने के लिए 23 अप्रैल का समय दिया था। हालांकि, अपनी निजी व्यस्तताओं के चलते सलूजा एक दिन पहले, यानी 22 अप्रैल को ही कलेक्ट्रेट पहुंच गए और करीब 165 पन्नों का पुलिंदा अपर कलेक्टर को सौंपा है। सलूजा ने आरोप लगाया है कि कृषि विभाग ने विभाग से संबंधित खरीदी और ठेके देने जैसे कार्यों में करोड़ों रुपए का घोटाला किया है। ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी, सिर पर गठरी, भक्तों को भगवान नागचंद्रेश्वर ने दिया बल, 118KM लंबी पंचक्रोशी यात्रा की तस्वीरें सलूजा ने सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत कृषि विभाग से जानकारी मांगी तो विभाग के कार्यालय में सुनियोजित षड्यंत्र के तहत आग लगा दी गई, जिसमें कई रिकॉर्ड और उपकरण जलकर नष्ट हो गए। पूर्व विधायक का आरोप है कि आगजनी की घटना सामान्य नहीं थी, बल्कि योजना के तहत आग लगाई गई है, ताकि काले कारनामे सामने न आ सकें। सलूजा ने दावा किया कि जिन 12 बिंदुओं पर उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं, उनसे संबंधित प्रमाण उनके पास पहले से ही थे, जिन्हें वे मंगलवार को अपर कलेक्टर अखिलेश जैन को सौंप रहे हैं। ये भी पढ़ें:भीषण गर्मी, सिर पर गठरी, भक्तों को भगवान नागचंद्रेश्वर ने दिया बल, 118KM लंबी पंचक्रोशी यात्रा की तस्वीरें पूर्व विधायक सलूजा का कहना है कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अधिकारी ने अपने द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कार्यालय के रिकॉर्ड जला दिए थे। लेकिन, मेरे सूत्रों ने मुझे उसकी प्रतियां पहले ही उपलब्ध करा दी थीं। मेरी शिकायत के बाद एडीएम द्वारा मुझसे जवाब तलब किया गया था। वहीं, रिकॉर्ड देने के लिए मैं आया हूं, क्योंकि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी पर कार्रवाई होनी चाहिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 24, 2025, 07:27 IST
Guna News: कलेक्ट्रेट में 165 पन्नो का जवाब लेकर पहुंचे पूर्व विधायक सलूजा, जानिए क्या है भ्रष्टाचार का मामला #CityStates #Guna #MadhyaPradesh #SubahSamachar