UP: दो बच्चियां, खून से सने दंपती और बहन की पांच लाशें, ऐसा हादसा...पूरा परिवार खत्म; मंजर देख कांप गई रूह
मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के जीटी रोड हाईवे पर ग्राम नगला ताल के पास शुक्रवार दोपहर भीषण सड़क हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई। एक बच्ची घायल है। सभी लोग आगरा में आयोजित जन्मदिन समारोह से लौट रहे थे। मूलरूप से हरीपुर कैथोली गांव और हाल निवासी आवास विकास कॉलोनी, छिबरामऊ, कन्नौज के आढ़ती दीपक (36), उनकी पत्नी पूजा (34), बेटियां आशी (9), आराध्या (11) और बहन सुजाता (35) व सुजाता की बेटी आर्या (4) निवासीगण आर्मी कॉलोनी के पास, फर्रुखाबाद शहर, कार में थीं। दीपक कार चला रहे थे। दीपक के पिता इंद्रपाल, जो कि सेतु निगम में कार्यरत हैं और माता माया देवी आगरा में गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास स्थित भावन टावर के नजदीक सरकारी क्वार्टर में रहते हैं। वहां दीपक के छोटे भाई राकेश, जो कि दिल्ली में नौकरी करते हैं, उनकी बेटी काव्या चौहान का 30 जुलाई को जन्मदिन समारोह था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 08:22 IST
UP: दो बच्चियां, खून से सने दंपती और बहन की पांच लाशें, ऐसा हादसा...पूरा परिवार खत्म; मंजर देख कांप गई रूह #CityStates #Mainpuri #Agra #UttarPradesh #MainpuriAccident #RoadAccident #FiveDead #AccidentOnGtRoad #PainfulRoadAccident #मैनपुरीहादसा #SubahSamachar