कृष का गाना सुनेगा? 19 साल बाद क्यों चर्चा में आया ऋतिक का यह गाना, सुनाने के लिए इस शख्स ने मांगे हजार रुपए
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कोई भी रातों-रात स्टार बन सकता है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया मीम वायरल है कृष का गाना सुनेगा। वायरल वीडियो में एक लड़का नजर आ रहा है, जो 2006 में आई ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का गाना दिल ना दिया गाता है। वायरल वीडियो में लड़का पूछता है कि कृष का गाना सुनेगा जानिए इस वायरल मीम और लड़के बारे में सबकुछ… हर कोई बना रहा रील सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें एक लड़का है जो लोगों से पूछता है कि कृष का गाना सुनेगा सुनेगा कृष का गाना इसके बाद फिर लड़का कृष फिल्म का दिल ना दिया गाना सुनाता है। साथ ही लड़का अपने अंदाज में कुछ डांस स्टेप भी करके दिखाता है। जिस तरह से लड़का इस गाने को गाता है और उस पर अपने हाथ चलाता है, वो अब वायरल है और हर कोई उस पर लगातार रील्स बना रहा है। इस लड़के का ये वीडियो अब पिछले कुछ दिनों से तेजी से वायरल है। हर ओर बस यही सुनने को मिल रहा है कि कृष का गाना सुनेगा… वीडियो इतना वायरल हुआ कि साल 2025 के सबसे पॉपुलर मीम्स में से एक बन गया है। View this post on Instagram A post shared by NAUGHTYWORLD (@naughtyworld) गाना सुनाने के लिए मांगे एक हजार रुपए सोशल मीडिया पर यूजर्स इस बच्चे को प्यार से धूम कहकर बुला रहे हैं। वीडियो को कृष का गाना सुनेगा नाम से धड़ल्ले से शेयर किया जा रहा है। कई यूजर्स इसे धूम मचाले वाले अंदाज से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे 2025 का सबसे रियल वायरल मोमेंट बता रहे हैं। बच्चे का अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें बच्चा गाना सुनाने के लिए एक हजार रुपए मांग रहा है। बच्चे के इस वीडियो के सामने आने के बाद इसकी पॉपुलर्टी के और भी चर्चे हैं। View this post on Instagram A post shared by tahirJasus 007 (@tahirjasus2)
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 17:16 IST
कृष का गाना सुनेगा? 19 साल बाद क्यों चर्चा में आया ऋतिक का यह गाना, सुनाने के लिए इस शख्स ने मांगे हजार रुपए #Entertainment #National #KrishKaGanaSunega #KrishKaGanaSunegaViralVideo #KrishKaGanaSunegaViralTrend #ViralTrendOfKrishKaGanaSunega #DhoomMachale #KrishKaGanaSunegaTrend #KrishKaGanaSunegaViralReel #ViralBoy #SubahSamachar
