कौन हैं रिवाबा जडेजा: क्रिकेटर की पत्नी अब गुजरात सरकार में संभालेंगी मंत्री पद, जामनगर उत्तर से हैं विधायक

गुजरात में नए मंत्रिपरिषद का शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह हुआ। क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्वी रिवाबा जडेजा को भी मंत्रीपरिषद में जगह मिली है। जामनगर उत्तर विधानसभा का प्रतिनिधित्व करने वाली रिवाबा पहली बार विधायक बनी थीं और उन्होंने 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत दर्ज की थी। अब उन्हें मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार में मंत्री बनाया गया है। रिवाबा ने शुक्रवार को मंत्री पद की शपथ ली। गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने 25 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जिसमें रिवाबा जडेजा भी शामिल हैं। मालूम हो कि गुरुवार को गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर मंत्रिपरिषद के अन्य सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 16:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




कौन हैं रिवाबा जडेजा: क्रिकेटर की पत्नी अब गुजरात सरकार में संभालेंगी मंत्री पद, जामनगर उत्तर से हैं विधायक #CricketNews #National #RivabaJadeja #RavindraJadejaWife #GujaratCabinet #JamnagarNorthMla #RivabaJadejaMinister #GujaratPolitics #BjpRivabaJadeja #RivabaJadejaNews #RavindraJadejaWifePoliticalCareer #SubahSamachar