फातिमा बॉश ने इस बात के लिए बीच में छोड़ी मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता, शख्स ने 75 लड़कियों के सामने मांगी माफी

मिस यूनिवर्स 2025 की प्रतियोगिता 21 नवंबर को थाईलैंड में होने वाली है। इससे पहले ही इस प्रतियोगिता में विवाद शुरू हो गया है। 4 नवंबर को बैंकॉक में एक कार्यक्रम के दौरान, मिस मैक्सिको फातिमा बॉश को थाई प्रतियोगिता निदेशक नवात इत्सराग्रिसिल ने मूर्ख कहा। इसके बाद वह प्रतियोगिता से बाहर चली गईं। फातिमा बॉश को कहा मूर्ख मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इत्सराग्रिसिल ने एक शूट में मौजूद न रहने पर बॉश से पूछताछ की। इससे पहले कि फातिमा बॉश अपनी सफाई देतीं, थाई निदेशक ने बीच में ही टोक दिया और कहा, 'अगर आप अपने राष्ट्रीय निदेशक के आदेशों का पालन करती हैं, तो आप मूर्ख हैं।'

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 19:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




फातिमा बॉश ने इस बात के लिए बीच में छोड़ी मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता, शख्स ने 75 लड़कियों के सामने मांगी माफी #Hollywood #Entertainment #National #MissUniverse #MissUniverse2025 #FatimaBosch #MissMexico #MissMexicoLeftMissUniverse2025 #MissMexicoWasCalledDumb #FátimaBoschMissUniverseMexico2025 #MissUniverseMexicoControversy2025 #FátimaBoschWalkoutMissUniverseThailand #NawatItsaragrisilCallsMissMexicoDumb #SubahSamachar