B Praak: कौन हैं बी प्राक, जिन्हें बिश्नोई गैंग से मिली है धमकी? 'तेरी मिट्टी' सहित इन गानों के लिए हैं मशहूर
सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और कंपोजर बी प्राक को लॉरेंस गैंग से धमकी दी गई है। लॉरेंस गैंग ने सिंगर से दस करोड़ की फिरौती मांगी है। धमकी देने वाले ने कहा है, ''दस करोड़ दो वरना मिट्टी में मिला देंगे'। पंजाबी सिंगर दिलनूर को 6 जनवरी की दोपहर ऑडियो रिकॉर्डिंग भेजी गई है। इससे पहले सिंगर दिलनूर को ही पांच जनवरी को दो बार फोन भी आया था। लेकिन दिलनूर ने कॉल रिसीव नहीं की थी। छह जनवरी को भी विदेश के नंबर से फोन किया गया था। पंजाबी गायक दिलनूर ने एसएसपी मोहाली के पास एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस जांच में जुटी है। आखिर कौन हैं बी प्राक, जिन्हें धमकी मिला है। जानिए
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 09:21 IST
B Praak: कौन हैं बी प्राक, जिन्हें बिश्नोई गैंग से मिली है धमकी? 'तेरी मिट्टी' सहित इन गानों के लिए हैं मशहूर #Bollywood #Entertainment #National #BPraak #WhoIsBPraak #बीप्राक #कौनहैंबीप्राक #SubahSamachar
