कौन हैं कॉमेडियन अदिति मित्तल? एयर इंडिया से क्या है कनेक्शन; बताया दिल छू लेने वाला किस्सा
कभी-कभी जिंदगी में कुछ मुलाकातें इतनी गहरी छाप छोड़ जाती हैं कि वर्षों बाद भी उनका असर कम नहीं होता। कुछ ऐसी ही सच्ची और भावनाओं से भरी कहानी है मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन अदिति मित्तल और एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति की। पूरा मामला क्या है और कौन हैं कॉमेडियन अदिति मित्तल, चलिए जानते हैं। जब दुख के बीच मुस्कान मिली साल 2017 की बात है। लंदन में परफॉर्म कर रहीं अदिति मित्तल को अचानक अपने पिता के निधन की खबर मिली। जैसे ही यह दुखद सूचना मिली, उन्होंने तुरंत मुंबई लौटने की फ्लाइट बुक कर ली। लेकिन उस सफर में वो टूटी हुई थीं, शब्दहीन और गहरे शोक में डूबीं। तभी उनकी मुलाकात हुई एयर इंडिया की फ्लाइट अटेंडेंट प्रीति से, जो उनके जीवन के उस मुश्किल पल में एक भावनात्मक सहारा बन गईं। प्रीति ने अदिति की आंखों में छिपे दर्द को भांप लिया। बिना कुछ पूछे उन्होंने उन्हें पानी और गर्म पेय दिए, बार-बार हालचाल पूछा और मुस्कुराकर साथ बैठने की कोशिश की। उस वक्त यह एक सामान्य सेवा नहीं, बल्कि किसी अनजान इंसान की सच्ची हमदर्दी थी। हर बार एक मजेदार किस्सा सुनाओ अदिति ने बताया कि जब प्रीति ने आखिर में उनसे बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने बताया कि वो अपने पिता की मृत्यु के बाद भारत लौट रही हैं। यह सुनकर प्रीति ने कहा- 'जब भी मैं आपके पास से गुजरूं, आप अपने पापा की कोई एक मजेदार बात बताइए।' यह एक सरल सुझाव था, लेकिन अदिति के लिए वह जीवन बदल देने वाला पल बन गया। धीरे-धीरे उन्होंने अपने पिता की यादों को हंसी में पिरोना शुरू किया। हर कहानी उनके दिल के बोझ को थोड़ा हल्का कर जाती। View this post on Instagram A post shared by Aditi Mittal (@addymitzy) यह खबर भी पढ़ें:थामा की कमाई में आई गिरावट, एक दीवाने की दीवानियत भी बॉक्स ऑफिस पर पड़ने लगी फीकी; जानें तीसरे दिन का कलेक्शन एक नोटबुक बनी यादों का खजाना वक्त के साथ अदिति ने अपने पिता की मजेदार यादों को लिखना शुरू कर दिया। उन्होंने बताया कि अब उनके पास उन पलों का पूरा कलेक्शन है- एक ऐसा नोटबुक जिसमें हर पन्ने पर हंसी के जरिए यादों को जिंदा रखा गया है। जब भी उन्हें अपने पिता की कमी महसूस होती है, वह वही नोटबुक खोलती हैं और मुस्कुरा उठती हैं। यह वही हीलिंग थैरेपी है जो उन्हें प्रीति ने सिखाई थी। प्रीति के बारे में अदिति ने क्या कहा अदिति मित्तल ने अपने वीडियो में कहा- 'एयर होस्टेस कहना बहुत छोटा शब्द है। ये महिलाएं सिर्फ सर्विस नहीं देतीं, बल्कि आसमान में सफर करते हर दिल के लिए सहारा बनती हैं।' उन्होंने एयर इंडिया और खासतौर पर प्रीति जैसी अटेंडेंट्स के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे लोग वाकई दुनिया को बेहतर बनाते हैं। सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं अदिति का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया। कई लोगों ने उनके वीडियो पर कमेंट किया। कुछ यूजर्स ने लिखा- 'यह दुनिया का सबसे खूबसूरत दिवाली वीडियो है', तो किसी ने कहा= 'प्रीति जैसी इंसानियत अगर हर फ्लाइट में मिल जाए, तो सफर आसान हो जाए।' कौन हैं अदिति मित्तल अदिति मित्तल भारत की सबसे चर्चित महिला स्टैंड-अप कॉमेडियन्स में से एक हैं। वो न सिर्फ अपने तीखे ह्यूमर और बोल्ड सोच के लिए जानी जाती हैं, बल्कि भारतीय कॉमेडी सीन में महिलाओं की आवाज बनने के लिए भी उन्हें श्रेय दिया जाता है।अदिति मित्तल का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र में हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई इंग्लिश लिटरेचर में की और फिर मीडिया और कम्युनिकेशन के क्षेत्र में काम करना शुरू किया। शुरुआत में वो एक राइटर और एडवरटाइजिंग प्रोफेशनल के रूप में जानी जाती थीं, लेकिन उनका रुझान हमेशा से परफॉर्मेंस और स्टोरीटेलिंग की तरफ रहा। नेटफ्लिक्स के शो से मिली पहचान अदिति मित्तल भारत की उन गिनी-चुनी कॉमेडियन्स में से हैं, जिनका खुद का नेटफ्लिक्स शो रिलीज हुआ है। उनका शो 'थिंग्स दे वुडन्ट लेट मी से' (2017) ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई। इसके बाद उन्होंने 'गर्ल मीट्स माइक' नाम का पॉडकास्ट शुरू किया, जिसमें वो समाज और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर बेबाक राय रखती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 24, 2025, 06:59 IST
कौन हैं कॉमेडियन अदिति मित्तल? एयर इंडिया से क्या है कनेक्शन; बताया दिल छू लेने वाला किस्सा #Entertainment #National #Bollywood #AditiMittal #ComedianAditiMittal #AirIndiaStory #FlightAttendantPreeti #AditiMittalInstagram #HeartwarmingStory #AirIndiaHostess #SubahSamachar
