Prayagraj : 11.37 लाख के गबन किसने किया, एटीएम कैमरा खोलेगा राज

राजरूपपुर स्थित एटीएम से 11.37 लाख रुपये के गायब होने के मामले में आरोपी दोनों कस्टोडियन के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पुलिस अब मशीन के भीतर लगे कैमरे की फुटेज खंगालने की तैयारी में है। पुलिस का मानना है कि फुटेज से साफ हो जाएगा कि गबन किसने किया।मामला राजरूपपुर स्थित यूनियन बैंक के एटीएम से संबंधित है। एटीएम में कैश लोडिंग का काम देखने वाली कंपनी एजीएस सिक्योर वैल्यू प्राइवेट लिमिटेड के ऑपरेशन असिस्टेंट अरुण त्रिपाठी ने गबन के आरोप में कस्टोडियन नंदकिशोर निवासी जफरगंज, चक जफर अली फतेहपुर और रितेश मिश्रा निवासी कटरा रीवा, मप्र पर रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के बाद मामले की जांच शुरू की। जिसके तहत दोनों आरोपियों के साथ ही कंपनी से जुड़े कुछ अन्य लोगों के भी बयान दर्ज किए गए। फिलहाल दोनों आरोपी खुद को निर्दोष बता रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 20:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : 11.37 लाख के गबन किसने किया, एटीएम कैमरा खोलेगा राज #CityStates #Prayagraj #Atm #Scam #CrimeNews #AtmNearMe #SubahSamachar