Noida News: जिम्स में एमबीबीएस छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी कल
ग्रेटर नोएडा (संवाद)। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में एमबीबीएस बैच के छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी का सोमवार को आयोजन होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. सैयद अमजद अली रिजवी शामिल होंगे। इसमें जीबीयू के डीन एकेडमिक्स प्रो. राजीव वार्ष्णेय भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए नजर आएंगे। जिम्स के निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने कहा, यह कार्यक्रम चिकित्सा पेशे में प्रवेश लेने वाले नए विद्यार्थियों के प्रोफेशनल मूल्यों और जिम्मेदारियों को समझने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम की तैयारियां जिम्स डीन एकेडमिक्स डॉ. रंभा पाठक की देखरेख में अंतिम चरण में हैं। डॉ. भारती राठौर, डॉ. अपराजिता पवार, डॉ. विकास सक्सेना, डॉ. इजेन भट्टाचार्य, डॉ. पीएस मित्तल, डॉ. पुलिमी विनील और डॉ. अनिरुद्ध सक्सेना आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 15:25 IST
Noida News: जिम्स में एमबीबीएस छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी कल #WhiteCoatCeremonyOfMBBSStudentsTomorrowAtJIMS #SubahSamachar
