Sikar News: घर में मौजूद थे परिवार के लोग, फिर चोरों ने लाखों का सामान कर दिया पार; अब तक अनसुलझी है ये कहानी

सीकर जिले की धार्मिक नगरी खाटूश्यामजी के नजदीक स्थित रींगस कस्बे में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। चोरों ने यहां पर एक मकान में चोरी की। चौंकाने वाली बात तो यह है कि जब चोरी हुई तब परिवार के लोग अलग-अलग कमरों में थे। जो किसी न किसी काम में लगे हुए थे। इसके बावजूद भी चोरों ने बड़ी चालाकी से चोरी की और फरार हो गए। पुलिस को सूचना देने के डेढ़ घंटे बाद पुलिस मौके पर आई। चोरों ने रींगस कस्बे के वार्ड नंबर 26 में स्थित लालचंद टेलर के मकान में चोरी की वारदात की। वार्ड के पूर्व पार्षद विष्णु ने बताया कि रात को करीब तीन से चार बजे के बीच यह चोरी की वारदात हुई। चोर मकान में मेन गेट से घुसे। मकान के एक कमरे में महिला सोई हुई थी दूसरे में लड़का पढ़ाई कर रहा था। एक अन्य कमरे में युवक टेलरिंग का काम कर रहा था। इसके बावजूद भी चोरों ने चोरी की वारदात कर दी। जब परिवार को इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचित कर दिया। लेकिन करीब डेढ़ घंटे की देरी से पुलिस यहां पर आई। कस्बे में पहले भी मकान में चोरी की कई वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस कार्रवाई तक नहीं करती। इसको लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी आक्रोश है। 6 महीने में चोरी की एक दर्जन से ज्यादा वारदात हो चुकी है जो अब तक अनसुलझी है। ये भी पढ़ें-राजस्थान: 'ऑनर रन मैराथन' संपन्न, प्रतिभागियों ने वीर सैनिकों के सम्मान में भरी रफ्तार; CM ने बढ़ाया हौसला पूर्व पार्षद विष्णु के अनुसार चोरों ने लालचंद के मकान से करीब 70 से 80 हजार की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए। दूसरी तरफ अब पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 09:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Sikar News: घर में मौजूद थे परिवार के लोग, फिर चोरों ने लाखों का सामान कर दिया पार; अब तक अनसुलझी है ये कहानी #CityStates #Crime #Rajasthan #Sikar #Sikarnews #CrimeNews #Police #SubahSamachar