Una News: गर्भ में बच्चे का विकास हो रहा या नहीं, 9 महीने से नहीं हो रहे टेस्ट

एसआरएल लैब में मुफ्त होते थे टेस्ट, लैब का अनुबंध खत्म होने के साथ टेस्ट सुविधा भी हुई बंद गर्भावस्था के 11-14 सप्ताह के भीतर शिशु के विकास के बारे में पता लगाने को किए जाते हैं टेस्ट आशुतोष डोगराऊना। क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में गर्भवती महिलाओं को डबल मार्कर और ट्रिपल मार्कर टेस्ट की सुविधा करीब 9 महीने से नहीं मिल पा रही है। महिलाओं को मजबूरी में निजी लैब में टेस्ट करवाने पड़ रहे हैं। हालांकि, पूर्व में क्षेत्रीय अस्पताल में ही पीपीपी मोड में चल रही एसआरएल लैब में ये टेस्ट हो रहे थे, लेकिन लैब का अनुबंध खत्म होने के बाद टेस्ट की सुविधा भी बंद हो गई। वर्तमान में क्षेत्रीय अस्पताल में चल रही सरकारी लैब और पीपीपी मोड वाली क्रस्ना लैब में टेस्ट की सुविधा ही नहीं है। इससे जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के दावे धरातल पर खोखले साबित हो रहे हैं। क्षेत्रीय अस्पताल में गर्भवती महिलाओं की प्रसव से पूर्व की जाने वाली जांच में डबल मार्कर व ट्रिपल मार्कर टेस्ट डॉक्टरों की तरफ से लिखे जा रहे हैं। पर्ची लेकर सरकारी और क्रस्ना लैब में पहुंचने पर कर्मचारी महिलाओं को वापस भेजे देते हैं। बाद में महिलाओं को निजी लैब का रुख करना पड़ रहा है।यह होता है डबल मार्कर व ट्रिपल मार्कर टेस्ट चिकित्सकोंं की तरफ से शिशु के मानसिक और शारीरिक विकास के बारे में जानकारी के लिए डबल मार्कर व ट्रिपल मार्कर टेस्ट किए जाते हैं। टेस्ट गर्भावस्था के 11-14 सप्ताह के भीतर किए जाते हैं ताकि समय रहते शिशु के विकास के बारे में पता लग सके और कोई दिक्कत होने पर समय रहते उपचार किया जा सके। निजी लैब में डबल मार्कर टेस्ट के लिए करीब 2400 व ट्रिपल मार्कर टेस्ट के लिए करीब 3600 रुपये वसूले जाते हैं। केस स्टडी-1क्षेत्रीय अस्पताल में जांच के लिए पहुंची रेखा देवी को स्त्री रोग विशेषज्ञ ने डबल मार्कर टेस्ट करवाने के लिए लिखा। उन्होंने अस्पताल की सरकारी लैब में पता किया तो टेस्ट की सुविधा न होने के चलते उन्हें अस्पताल में चल रही क्रस्ना लैब भेजा गया। लैब में भी टेस्ट न होने के चलते महिला को मायूस होकर टेस्ट निजी लैब में जाकर करवाना पड़ा। अभी नहीं मार्कर टेस्ट की सुविधा क्षेत्रीय अस्पताल में स्थापित क्रस्ना लैब में गर्भवती महिलाओं के होने वाले डबल मार्कर व ट्रिपल मार्कर टेस्ट की सुविधा अभी नहीं है। इसके बारे में उच्चाधिकारियों को सूचित किया गया है। लैब में विभिन्न प्रकार के टेस्ट निशुल्क किए जा रहे हैं। डाॅ. रमन शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Una news



Una News: गर्भ में बच्चे का विकास हो रहा या नहीं, 9 महीने से नहीं हो रहे टेस्ट #UnaNews #SubahSamachar