Bihar Election: पहले चरण में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला? सब कुछ ग्राफिक्स में देखें
बिहार में चुनाव में पहले चरण के लिए आज वोट डाले जाएंगे। राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही 1314 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। पहले चरण में कुल 519 उम्मीदवारकरोड़पति हैं। दागी उम्मीदवारोंकी संख्या 423 हैं। इस चरण में महिला उम्मीदवार मात्र 121 (9%) हैं। जिन जिलों में वोट डाले जाने हैं उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर, बक्सर शामिल है। 121 सीटों पर मुख्य मुकाबला एनडीए और महागठबंधन के बीच है। कई सीटों पर प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के उम्मीदवार भी मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने में लगे हैं। वहीं, जनशक्ति जनता दल केतेज प्रताप यादव और द प्लुरल्स पार्टी की पुष्पम प्रिया भी अपनी-अपनी सीटों पर इन दोनों गठबंधनों के उम्मीदवारो को टक्टर दे रहे हैं। आइए जानते है इन 121 सीटों में किन उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 19:30 IST
Bihar Election: पहले चरण में कहां-कहां मतदान, किन उम्मीदवारों के बीच है मुकाबला? सब कुछ ग्राफिक्स में देखें #IndiaNews #Election #National #BiharElections #BiharElectionAssembly2025 #BiharElection2025Date #BiharElection2025 #BiharNews #BiharFirstPhaseElection #FirstPhaseElectionInBihar #SubahSamachar
