प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा कब?: अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं, योजना पर प्रदेश भाजपा इकाई ने कही यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 या 13 सितंबर को मणिपुर दौरे की अटकलें तेज हो गई हैं, लेकिन मणिपुर प्रदेश भाजपा ने साफ़ किया है कि अब तक उन्हें इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। भाजपा प्रदेश महासचिव के. सरत कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, मोदी जी के दौरे को लेकर हमें अभी तक कोई आधिकारिक निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा, कार्यक्रम और अन्य विवरण भी साझा नहीं किए गए हैं। गौरतलब है किअगर यह दौरा तय होता है, तो यह प्रधानमंत्री मोदी का पिछले दो साल मेंहिंसा प्रभावित मणिपुर का पहला दौरा होगा। प्रदेश भाजपा का मानना है किउनकी मौजूदगी से राज्य में स्थायी शांति की राह खुल सकती है। सरत कुमार नेकहा कि पार्टी प्रधानमंत्री की पहल से बड़ी उम्मीदें लगाए बैठी है। वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मणिपुर में अस्थिरता को 2027 तक बनाए रखना चाहती है ताकि चुनावी फ़ायदा ले सके। लोकप्रिय सरकार के गठन पर भाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस की तुलना में हम सरकार बनाने को लेकर कहीं अधिक गंभीर और उत्सुक हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 03, 2025, 20:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news



प्रधानमंत्री की मणिपुर यात्रा कब?: अभी तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं, योजना पर प्रदेश भाजपा इकाई ने कही यह बात #IndiaNews #SubahSamachar