Noida: प्यार का पर्दाफाश होने पर विपिन ने लिखी निक्की की हत्या की पटकथा, पोल खुलते ही शरू कर दी थी क्रूरता

निक्की की हत्या कर रास्ते से हटाने की पटकथा जून-2024 में लिख दी गई थी। दनकौर से विपिन को प्रेमिका के साथ पकड़कर सिरसा गांव में परिवार को सौंपा गया था। इसे लेकर परिवार और रिश्तेदारों ने विपिन को खरी-खोटी सुनाई थी। पिता भिखारी सिंह का आरोप है कि पोल खुलने के बाद से ही विपिन ने निक्की से क्रूरता का व्यवहार शुरू कर दिया था। जब निक्की व कंचन को विपिन के प्रेम-प्रसंग की जानकारी हुई तो उन्होंने इस संबंध में पूछा था। इस पर विपिन आगबबूला हो गया था। इसके बाद निक्की व कंचन प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर जानकारी जुटाने लगीं। इस दौरान जारचा कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी प्रेमिका के बारे में पता चला। दोनों ने दनकौर में मिलने का स्थान बना रखा था। निक्की ने ही पिता व परिजनों को दनकौर के बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद निक्की भाइयों के साथ विपिन को पकड़ने की फिराक में थी। जून-2024 में जब विपिन प्रेमिका से मिलने दनकौर के लिए निकला तो पीछा करना शुरू कर दिया। जब वह मकान में घुसा तो उन्होंने दोनों को पकड़ लिया। इसके बाद विपिन व प्रेमिका को पकड़कर गाड़ी में बैठाया गया। इसके बाद परिजन उन्हें सिरसा गांव में पिता व परिवार के सामने लेकर पहुंचे। परिवार के अन्य लोग एवं रिश्तेदारों को भी बुलाया गया। विपिन को चरित्रहीनता से बाज आने की हिदायत दी गई। विपिन ने निक्की को प्रेम-प्रसंग में बाधा मानते हुए पटकथा लिखनी शुरू कर दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 05:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida: प्यार का पर्दाफाश होने पर विपिन ने लिखी निक्की की हत्या की पटकथा, पोल खुलते ही शरू कर दी थी क्रूरता #CityStates #DelhiNcr #Noida #NikkiMurderCaseGreaterNoida #SubahSamachar