Pithoragarh News: वीडीओ को नहीं मिला इलाज तो चढ़ा लोगों का पारा
गणाई गंगोली (पिथौरागढ़)। सीएचसी गणाई गंगोली में डॉक्टर न होने से मरीजों और घायलों की जान आफत में फंस रही है। कूड़ा जलाते समय प्लास्टिक की बोतल फटने से घायल हुए वीडीओ को यहां इलाज नहीं मिला। नर्स ने 26 टांके लगाकर उन्हें रेफर कर दिया। उन्हें इलाज के लिए रात में हल्द्वानी ले जाना पड़ा। अस्पताल में चिकित्सक न मिलने से क्षेत्र के लोगों ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि यदि चिकित्सक की तैनाती कर सरकार क्षेत्र के बीमारों और घायलों को इलाज उपलब्ध नहीं करा सकती है तो इस अस्पताल को बंद कर देना चाहिए। दरअसल, बीते बुधवार देर रात ड्यूटी से लौटे वीडीओ सोहन लाल(33) ने अपने आवास के आसपास फैले कूड़े को एकत्र कर जलाया। इसी दौरान कूड़े में मौजूद प्लास्टिक की बोतल फट गई। इस घटना में उसके जबड़े और मुंह में गंभीर चोट आ गई। साथी वीडीओ राजेंद्र उपाध्याय ने आसपास के लोगों की मदद से घायल को सीएचसी पहुंचाया लेकिन यहां कोई चिकित्सक नहीं मिला। बमुश्किल नर्स ने उनके जबड़े पर 26 टांके लगाए और रेफर कर दिया। उन्हें रात दो बजे साथी इलाज के लिए उन्हें लेकर हल्द्वानी के लिए रवाना हुए। सीएचसी में एक भी चिकित्सक की तैनाती न होने से वीडीओ के साथ अस्पताल पहुंचे स्थानीय लोगों का पारा चढ़ गया। उन्होंने सरकार और स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। कहा कि क्षेत्र के 50 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को इलाज उपलब्ध कराने वाला सीएचसी बीते चार महीने से बगैर चिकित्सक के संचालित हो रहा है। एक भी डॉक्टर न होने से मरीजों और घायलों की जान आफत में फंस रही है। कहा कि यदि सरकार और विभाग यहां चिकित्सक की तैनाती नहीं कर पा रहा है तो इस अस्पताल में ताले लगाना बेहतर है। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र की चिकित्सकों की तैनाती के लिए क्षेत्र की जनता आंदोलन शुरू करेगी। प्रदर्शन करने वालों में प्रधान कमल उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, जसबीर डोबाल, राजेश बोरा, निक्की तिवारी, दीनदयाल उपाध्याय आदि शामिल रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 28, 2025, 22:52 IST
Pithoragarh News: वीडीओ को नहीं मिला इलाज तो चढ़ा लोगों का पारा #WhenTheVDODidNotGetTreatmentPeopleGotAngry #SubahSamachar