Bihar Election: तेज प्रताप और तेजस्वी मिले तो क्या हुआ? इशारों में हुई बात या गले मिले दोनों भाई, जानें हकीकत
जन शक्ति जनता दल के प्रमुख तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई व महागठबंधन में मुख्यमंत्री फेस घोषित हुए तेजस्वी यादव आमने-सामने हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमेंतेजप्रताप और तेजस्वी यादव एक-दूसरे के आमने-सामने नजर आ रहे हैं। तेजस्वी के साथ विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी भी थे। दोनों नेता तेज प्रताप यादव को देखते हुए मुस्कुराने लगे। हालांकि इस बीच तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच बातचीत नहीं हुई। Bihar Election:'जनता ही सबसे बड़ी, पार्टी या परिवार नहीं', तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव को दिया यह संदेश बताया जा रहा कि पटना एयरपोर्ट के लांज में तेज प्रताप यादव किसी को इंटरव्यू दे रहे थे। इसी दौरान तेजस्वी यादव भी वहां पहुंचे। इसी क्रम में दोनों का आमना सामना हुआ। इधर, दो दिन पहले ही तेज प्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी को लोकतंत्र का पाठ पढ़ाया था। उन्हें मैसेज देते हुए कहा था कि पार्टी या परिवार से बड़ी जनता होती है। तेज प्रताप यादव ने कहा कि हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है। लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। खबर अपडेट हो रही है.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 08:43 IST
Bihar Election: तेज प्रताप और तेजस्वी मिले तो क्या हुआ? इशारों में हुई बात या गले मिले दोनों भाई, जानें हकीकत #CityStates #Election #Patna #Bihar #BiharAssemblyElection2025 #BiharNews #TejPratapYadav #TejashwiYadav #Rjd #SubahSamachar
