Noida News: साथ चलने को नहीं हुई राजी तो लड़की को चाकू से गोदा

-वजीरबाद इलाके की घटना, पीड़िता को बिहार ले जाना चाहता था आरोपी -मना करने पर किया हमला, मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस अमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। वजीराबाद इलाके में एक नाबालिग लड़की को साथ ले जाने में नाकाम युवक ने उसे चाकू से गोद दिया। आरोपी लड़की को लेकर बिहार जाना चाहता था। लहूलुहान हालत में लड़की अस्पताल पहुंची। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके का मुआयना करने के बाद लड़की के बयान पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।उत्तर जिला के पुलिस अधिकारी ने बताया कि 16 साल की पीड़ित लड़की परिवार के साथ झड़ौदा इलाके में रहती है। उसका परिवार मूलत: यूपी के जिला कासगंज का रहने वाला है। वजीराबाद थाने में दर्ज प्राथमिकी में घायल लड़की ने बताया कि करीब एक साल पहले वह मोरी गेट में पैकिंग का काम करती थी, तभी इसकी जान पहचान वहां काम करने वाले सोनिया विहार निवासी एक लड़के से हुई। उसके बाद उसने मोबाइल नंबर ले लिया। दोनों की फोन पर बात होने लगी। लड़की का आरोप है कि तभी से ही वह अपने साथ भागने की जिद करने लगा था। लेकिन उसने हर बार उसे मना कर दिया। दो दिन पहले सुबह करीब 10 बजे उस लड़के ने फोन किया। उसने कहा कि मैं झड़ौदा एमसीडी स्कूल के पास गली में खड़ा हूं, एक जरूरी काम के लिए कुछ बात करनी है। उसके बुलाने पर वह उससे मिलने उस गली में आ गई। आरोप है कि वह लड़की को अपने साथ बिहार ले जाने की जिद करने लगा। लड़की ने मना करने पर वह गुस्से में आ गया और जान से मारने की धमकी देकर उसपर चाकू से पेट पर वार कर दिया। बचाव में लड़की ने अपने हाथ से चाकू पकड़ने की कोशिश की, आरोपी ने दोबारा उसके पेट में चाकू से वार कर दिया और वहां से भाग गया। हमला करने के दौरान आरोपी का मोबाइल वहीं गिर गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है। खून से लथपथ हालत में लड़की पेट दबाकर अपनी मां को फोन कर घटना के बारे में बताया और फिर पास के अस्पताल पहुंचकर अपना इलाज करवाया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस घटना के बाद से भागे आरोपी की तलाश कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: साथ चलने को नहीं हुई राजी तो लड़की को चाकू से गोदा #WhenSheRefusedToGoWithHim #HeStabbedTheGirlWithAKnife. #SubahSamachar