Siddharthnagar News: गलन बढ़ी तो गर्म हुआ सर्दी भगाने की वस्तुओं का बाजार

गलन बढ़ी तो गर्म हुआ सर्दी भगाने की वस्तुओं का बाजारचार दिन में हुआ डेढ़ करोड़ का कारोबार, बिजली के उपकरणों और गर्म कपड़ों की दुकानों में रौनकसंवाद न्यूज एजेंसीसिद्धार्थनगर। सर्द हवाओं ने गलन बढ़ाई तो ठंड से बचने की वस्तुओं की मांग भी बढ़ गई। बीते चार दिनों में डेढ़ करोड़ रुपये के ठंड से बचाव के सामान बिक गए। एक तरफ बिजली के उपकरणों की बिक्री बढ़ी तो हैंडलूम विक्रेताओं की भी चांदी हो गई। ठंड से लोग भले परेशान हैं, मगर कारोबार के लिहाज से यह मौसम मुफीद साबित हुआ। व्यापारियों के अनुसार, ठंड बढ़ते ही इमर्शन रॉड, रूम हीटर और ब्लोवर की बिक्री बढ़ी है। गर्म कपड़ों की दुकानों में लोगों ने कंबल, रजाई और जैकेट, स्वेटर और शॉल भी खूब बिके। कंपकंपी छुड़ा देने वाले मौसम में अन्य दुकानों में सन्नाटा छाया रहा। उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष, कपड़ा व्यवसायी अजय कसौधन का अनुमान है कि चार दिन में शहर सहित पांच तहसीलों में सवा करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। अचानक ठंड बढ़ी तो स्टॉक में रखे सामान भी बिक गए। बिजली व इलेक्ट्रिक उपकरणों के कारोबारी सुनील ने बताया कि सीजन में पहली बार ठंड पड़ी तो ठंड से बचाव के सामान की बिक्री बढ़ गई है। अनुमान के मुताबिक, चार दिन में 23-30 लाख रुपये के सामान बिक गए। अब अलाव के बजाय लोग रूम हीटर, ब्लोवर व रूम हीटर खरीद रहे हैं।ठंड न पड़ती तो हो जाता नुकसानमौसम का भरोसा नहीं है। उम्मीद के अनुसार, व्यवसाय किया जाता है। ठंड की दस्तक हुई तो इमर्शन रॉड, ब्लोवर और रूम हीटर बिक गए। 150 लाख रुपये का स्टॉक था, जिसमें एक तिहाई मॉल समाप्त हो गया। -कन्हैया लाल, इलेक्ट्रानिक्स व्यापारीठंड न आती तो व्यापार में घाटा हो जाता। शुरुआती दौर में बिक्री नहीं हुई थी, लेकिन अचानक स्टॉक के 30 प्रतिशत सामान बिक गए। हालांकि, दुकान में सामान उपलब्ध है, शार्टेज जैसी स्थिति नहीं है। -प्रकाश उपाध्याय, इलेक्ट्रानिक्स व्यापारीजैकेट, स्वेटर तो शुरूआती दौर से बिक रहे थे, लेकिन जब ठंड बढ़ी तो अचानक ग्राहक बढ़ गए। जैकेट और वूलेन अंडर गारमेंट खूब बिके हैं। चार दिन में 50 हजार रुपये का कारोबार हो गया।-धर्मेंद्र जायसवाल, जैकेट व्यापारीठंड का असर हुआ तो कंबल, रजाई और बच्चों को ठंड से बचाने के लिए उपयोगी तौलिया की बिक्री बढ़ गई। अन्य दुकानों पर ग्राहक कम थे, तो हमारे यहां से खरीदारी हुई। चार दिन में 60 हजार रुपये की बिक्री हुई। -विशाल कसौधन, हैंडलूम व्यापारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: गलन बढ़ी तो गर्म हुआ सर्दी भगाने की वस्तुओं का बाजार #WhenMeltingIncreased #TheMarketForItemsToWardOffColdBecameHot #SubahSamachar