जिमी शेरगिल की इस हरकत पर डेढ़ साल तक नाराज रहे थे पिता, मुंबई पहुंचा बेटा तो बोले- '10 दिन भी नहीं टिक सकोगे'

अभिनेता जिमी शेरगिल के पिता सत्यजीत सिंह शेरगिल नहीं रहे। 90 वर्ष की आयु में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। जिमी के पिता की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। 11 अक्तूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली। जिमी शेरगिल के परिवार का कला एवं साहित्य में जुड़ाव रहा है। देश की मशहूर पेंटर्स में से एक अमृता शेरगिल एक्टर जिमी के दादाजी की कजिन थीं। वहीं, जिमी के पिता सत्यजीत सिंह भी सीनियर आर्टिस्ट थे। बेटे के अभिनेता बनने के सफर में उनका काफी सपोर्ट रहा। मगर, एक वक्त ऐसा भी था, जब उन्होंने जिमी शेरगिल से करीब डेढ़ साल तक बात नहीं की थी। जानिए क्यों

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 13, 2025, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




जिमी शेरगिल की इस हरकत पर डेढ़ साल तक नाराज रहे थे पिता, मुंबई पहुंचा बेटा तो बोले- '10 दिन भी नहीं टिक सकोगे' #Bollywood #National #JimmySheirgill #JimmySheirgillFatherSatyajeetSingh #JimmySheirgillFatherDeath #जिम्मीशेरगिलकेपिताकानिधन #जिम्मीशेरगिलकेपिता #SubahSamachar