UP Crime: सड़क पर ठीक से चलने को कहा तो आग बबूला हुआ आरोपी, कारोबारी की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या

चंदौली जिले की कोतवाली के नोनार तुलसी आश्रम स्टेशन के समीप अमड़ा पचखरी मार्ग पर शुक्रवार सुबह पांच बजे एक युवक ने मामूली विवाद के बाद नोनार गांव निवासी कारोबारी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर (60) की लाठी डंडे से पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि टहलने निकले कारोबारी ओमप्रकाश मौर्य से राह चलते आरोपी से शरीर छू गया। कारोबारी ने आरोपी से कहा कि ठीक से चलो। इस पर आरोपी युवक ने कहा कि मैं जैसे चलूं मेरी मर्जी। कारोबारी ने उसकी उटपटांग जवाब पर कहा पागल हो क्या। इसी बात पर आरोपी ने लाठी डंडे से पीट कर कारोबारी की हत्या कर दी। कारोबारी की हत्या से इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और आरोपी के गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। देर शाम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी मानसिक रूप से कमजोर है। तुलसी आश्रम कस्बा के नोनार गांव निवासी ओमप्रकाश मौर्य उर्फ उमाशंकर की नोनार कस्बे में शॉपिंग मॉल के साथ ही किराना और कपड़े की दुकान है। पूरे इलाके में वे चर्चित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 06, 2025, 02:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Crime: सड़क पर ठीक से चलने को कहा तो आग बबूला हुआ आरोपी, कारोबारी की लाठी-डंडे से पीटकर की हत्या #CityStates #Chandauli #Varanasi #RoadAccident #ChandauliNews #ChandauliLatestNews #SubahSamachar