Meerut News: तेज हवा और बारिश से गिरीं गेहूं-सरसों की फसलें, 40 मिमी हुई बरसात
मोदीपुरम। पश्चिमी विक्षोभ के चलते बदले मौसम के मिजाज ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है। शनिवार को वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में बारिश और तेज हवा चलने से गेहूं और सरसों की फसल को भारी नुकसान हुआ है। अभी 48 घंटे तक मौसम ऐसा ही रहेगा। शाम पांच बजे तक जिले में 40 मिमी बारिश दर्ज की गई।सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया था, कुछ स्थानों पर देर रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई थी। शनिवार दोपहर को अचानक मौसम ने पलटा खाया और काले घने बादलों की गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ स्थानों पर हल्की ओलावृष्टि की भी सूचना रही। बारिश से जहां तापमान में गिरावट आयी, वहीं तेज हवा चलने से गेहूं की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। बारिश के चलते तापमान में आयी गिरावट की वजह से दिन का अधिकतम तापमान जहां 24.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता अधिकतम 94 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा की अधिकतम गति 15 किमी प्रतिघंटा दर्ज की गई। रविवार को तापमान में मामूली बढ़ोतरी होने की संभावना है। किसान ये करें उपायसरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि जिन खेतों में पानी अधिक भर गया है उन खेतों से पानी की निकासी की व्यवस्था कर फसलों में नुकसान को कम किया जा सकता है। जिन खेतों में आलू की खोदाई नहीं हुई और फसल तैयार है, वहां जरूर खेत से पानी की निकासी की व्यवस्था किसान करें, अन्यथा आलू के गलने की आशंका बनी रहेगी। बारिश से सरसों और गेहूं की फसल को नुकसान हुआ है। जिन खेतों में गेहूं की फसल गिर गई है, वहां गेहूं का दाना कमजोर हो जाएगा। जिससे उत्पादन प्रभावित होगा। - डॉ आरएस सेंगर, कृषि वैज्ञानिक सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि, मोदीपुरम।टूटी सड़कों के कारण और बढ़ी मुसीबत शनिवार को हुई बारिश के कारण शहर में कई जगहों पर जलभराव हो गया। माधवपुरम, ब्रह्मपुरी, सीएबी इंटर कालेज के सामने, जली कोठी, घंटाघर, खैरनगर समेत कई क्षेत्रों में टूटी सड़कों में पानी भर गया। यहां से गुजरने वाले लोगों को परेशान होना पड़ा। घंटाघर स्थित जिला अस्पताल के सामने सड़क टूटी होने के कारण स्थिति और भी बदतर हो गई। यहां सड़क पर पानी भरने के कारण कई राहगीर भी चोटिल होने से बचे। कमेला पुल से लेकर लिसाड़ी चौराहे तक भी सड़क पर पानी भरा रहा। लिसाड़ी चौराहे से हापुड़ अड्डा मुख्य मार्ग भी जलभराव की स्थिति बनी रही। नाले और नालियों की सफाई समय पर न होने के कारण कई जगहों पर यही हालात रहे, जिस कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। उधर नगर स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम डॉ. हरपाल सिंह ने बताया कि नालों की सफाई के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। जल्द ही समस्या दूर हो जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 02:29 IST
Meerut News: तेज हवा और बारिश से गिरीं गेहूं-सरसों की फसलें, 40 मिमी हुई बरसात #Wheat-mustardCropsFellDueToStrongWindAndRain #40MmOfRain #SubahSamachar