WhatsApp: अब व्हाट्सएप स्टेटस पर भी कर सकेंगे इमोजी से रिएक्शन, आने वाला है ये मजेदार फीचर

WhatsApp लगातार अपने यूज़र्स के लिए नए फीचर्स पेश कर रहा है और अब कंपनी रिएक्शन स्टीकर नाम का एक दिलचस्प अपडेट टेस्ट कर रही है। इस फीचर की मदद से यूजर्स स्टेटस अपडेट पर इमोजी के जरिए तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दे पाएंगे। यह ठीक वैसे ही जैसे इंस्टाग्राम स्टोरीज पर होता है। इसका मकसद इंटरैक्शन को और पर्सनल, फास्ट और मजेदार बनाना है। यूजर्स खुद चुन सकेंगे मनपसंद इमोजी इस फीचर की सबसे खास बात यह है कि WhatsApp यूजर्स को इमोजी चुनने की पूरी आजादी देगा। स्टेटस पोस्ट करने से पहले वे अपनी भावनाओं के मुताबिक कोई भी इमोजी चुन सकेंगे, चाहे वह खुशी, प्यार, गुस्सा या सरप्राइज का इशारा हो। इससे हर स्टेटस अपडेट और ज्यादा एक्सप्रेसिव और यूनिक महसूस होगा। व्यूअर्स ऐसे देंगे रिएक्शन जब कोई यूजर स्टेटस देखेगा, तो उसे उस पर लगा रिएक्शन स्टिकर दिखेगा। बस उस इमोजी पर टैप करते ही रिएक्शन चला जाएगा। यह पूरी तरह प्राइवेट रहेगा और सिर्फ स्टेटस पोस्ट करने वाला व्यक्ति ही देख सकेगा कि किसने रिएक्ट किया है। इसके साथ ही WhatsApp की एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से डेटा पूरी तरह सुरक्षित रहेगा। यह भी पढ़ें:Google: एआई के युग में बेकार हो जाएंगी PhD जैसी डिग्रियां, पढ़ाई को पीछे छोड़ देंगे स्मार्ट स्किल्स नोटिफिकेशन के जरिए तुरंत मिलेगा अपडेट जैसे ही कोई यूजर आपके स्टेटस पर रिएक्शन देगा, WhatsApp तुरंत नोटिफिकेशन भेजेगा। इसमें यह भी दिखेगा कि किसने कौन-सा इमोजी इस्तेमाल किया। साथ ही एप के एक्टिविटी शीट में भी सभी रिएक्शन एक जगह देखने का विकल्प होगा, जिससे एंगेजमेंट को ट्रैक करना आसान होगा। अभी तक WhatsApp में सिर्फ 8 प्रीसेट इमोजी से स्टेटस पर रिएक्ट करने की सुविधा है, लेकिन नया रिएक्शन स्टिकर फीचर इससे कहीं आगे है। स्क्रीन पर दिखने वाले इंटरएक्टिव स्टिकर्स यूजर्स को तुरंत रिएक्ट करने के लिए प्रेरित करेंगे। इससे न सिर्फ एंगेजमेंट बढ़ेगा, बल्कि प्लेटफॉर्म पर कनेक्टिविटी भी और मजबूत होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WhatsApp: अब व्हाट्सएप स्टेटस पर भी कर सकेंगे इमोजी से रिएक्शन, आने वाला है ये मजेदार फीचर #MobileApps #National #Whatsapp #Meta #SubahSamachar