Falahar Recipe: व्रत में भूख से ना हों बेहाल! आखिरी सावन सोमवार के लिए ट्राई करें ये फलाहारी पकवान
Falahar Recipe For Last Monday Of Sawan: आज सावन का आखिरी सोमवार है, जिसकी धूम घरों से लेकर मंदिरों में भी दिखाई दे रही है।आखिरी सावन कासोमवारहिंदू धर्म में काफी महत्व रखता है। इस दिन व्रत रखना बेहद जरूरी और खास माना जाता है, इसीलिए इस दिन भगवान भोलेनाथ के भक्त व्रत रखते हैं। यदि आप इस सोच में हैं कि व्रत के दिन क्या ऐसा बनाएं, जिसका भोग भी लगाया जा सकते हैं और उसे खुद भी खाया जा सकते तो यहां कुछ विकल्प दिए जा रहे हैं। दरअसल, इस दिन का फलाहार भी सात्विक और पौष्टिक होना चाहिए ताकि ऊर्जा बनी रहे और व्रत भी पूरी श्रद्धा से पूरा किया जा सके। इसी के चलते हम आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 04, 2025, 10:25 IST
Falahar Recipe: व्रत में भूख से ना हों बेहाल! आखिरी सावन सोमवार के लिए ट्राई करें ये फलाहारी पकवान #Food #National #LastMondayOfSawan #Sawan2025 #SubahSamachar