Credit-Debit Card: चोरी हो गया है डेबिट-क्रेडिट कार्ड तो तुरंत कर लें ये काम, वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं आप

चाहे आप ग्रामीण इलाकों में रहते हैं या फिर शहरी इलाके में। बैंक खाता तो लगभग हर एक व्यक्ति का होता ही है। बस अंतर ये है कि किसी का सैलरी अकाउंट होता है, किसी का बचत खाता तो किसी का चालू खाता आदि। वहीं, तकनीकी रूप से आगे बढ़ती इस दुनिया में हम काफी आगे भी बढ़ चुके हैं। तभी तो पैसे जमा करने या निकालने के लिए अब बैंक नहीं जाना पड़ता। बल्कि अब तो एटीएम मशीन के जरिए ही ये काम हो जाता है। एटीएम मशीन की मदद से आप जब चाहें तब पैसे निकाल सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। पर कई बार लोगों के ये कार्ड गुम हो जाते हैं या फिर चोरी हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में आपको कुछ काम जल्द से जल्द कर लेने चाहिए। वरना आप दिक्कत में पड़ सकते हैं। तो चलिए इस बारे में जानते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Credit-Debit Card: चोरी हो गया है डेबिट-क्रेडिट कार्ड तो तुरंत कर लें ये काम, वरना दिक्कत में पड़ सकते हैं आप #Utility #National #CreditCardStolen #DebitCardTips #SubahSamachar