सवाल-जवाब में SIR: BLO को आप नहीं मिले तो क्या होगा, 2004 में माता-पिता भी वोटर नहीं तो कैसे बन सकेंगे मतदाता?
बिहार में हुए SIR यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के बाद अब देश के 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण की शुरुआत हो रही है। 28 अक्तूबर को इन सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की मतदाता सूचियां फ्रीज कर दी गईं। अब आज से SIR की प्रक्रिया का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, जो कि 7 फरवरी 2026 तक चलेगा। जिन 12 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों यह प्रक्रिया हो रही है उनमें अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, पुडुचेरी, छत्तीसगढ़, गुजरात, केरल, तमिलनाडु और लक्षद्वीप शामिल हैं। आखिर येक्या है विशेष गहन पुनरीक्षण होता क्या है चुनाव आयोग ये क्यों करा रहा है पूरी प्रक्रिया के दौरान क्या-क्या होगा अगर आपके राज्य में भी विशेष गहन पुनरीक्षण हो रहा है तो आपको किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी क्या बीएलओ आपके घर आएंगे या ऑनलाइन ही इसे किया जा सकेगा अगर बीएलओ के आने पर आप घर पर नहीं हुए तो क्या होगा अगर ऑनलाइन इसमें शामिल होना चाहें तो क्या करना होगा आइये इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Nov 04, 2025, 07:49 IST
 
सवाल-जवाब में SIR: BLO को आप नहीं मिले तो क्या होगा, 2004 में माता-पिता भी वोटर नहीं तो कैसे बन सकेंगे मतदाता? #IndiaNews #National #SpecialIntensiveRevision #SpecialIntensiveRevisionMeaning #SpecialIntensiveRevisionKyaHai #SpecialIntensiveRevisionInBihar #SpecialIntensiveRevisionOfElectoralRolls #SpecialIntensiveRevisionDocumentsList #SpecialIntensiveRevisionInHindi #SubahSamachar
