Cloud Brust In India: क्या होता है बादल फटने का मतलब? भारत में क्यों बढ़ रही ये घटनाएं
भारत के विभिन्न क्षेत्रों से बादल फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के पनावी नाले में बादल फटने की घटना सामने निकलकर आई है। बदल फटने के कारण इस इलाके में बाढ़ आ गई है। वहीं जम्मू कश्मीर के डोडा में भी बादल फटने की वजह से सैलाब आ गया। इसमें कई घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डोडा में चेनाब नदी का स्तर काफी बढ़ चुका है। वहीं बीते दिनों में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भी बादल फटने की कई खबरें सामने निकलकर आई हैं। वहीं कुछ दिनों पहले उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भी बादल फटने के कारण खीर गंगा नदी में बाढ़ आ गई थी, जिसकी वजह से कई लोगों की जान चली गई। बाढ़ आने के कारण कई मकान और होटल पूरी तरह तबाह हो गए। ऐसे में सवाल है कि आखिर बादल फटने का क्या मतलबहै इसके पीछे का कारण क्या है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 13:42 IST
Cloud Brust In India: क्या होता है बादल फटने का मतलब? भारत में क्यों बढ़ रही ये घटनाएं #Utility #National #BadalFatna #Cloudburst #CloudburstInHindi #BadalFatnaKyaHai #SubahSamachar