Boxing Day Test: 26 दिसंबर को हर साल होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, मुक्केबाजी नहीं इस त्योहार से है नाता

दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेला जा रहा टेस्ट मैच भारत के लिए भी अहम है। टीम इंडिया चाहेगी की दक्षिण अफ्रीकी टीम यह मैच हार जाए और टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस में भारत से और पीछे हो जाए। यह मैच बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन शुरू हुआ है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड शानदार है और यह भारत के लिए अच्छी खबर है। इसी दिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच भी टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है। हालांकि, यह बॉक्सिंग डे टेस्ट नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान में बॉक्सिंग डे नहीं माना जाता है। बॉक्सिंग डे पर शुरू हो रहे टेस्ट का बड़ा महत्व है। खासकर ऑस्ट्रेलिया में बॉक्सिंग डे (26 दिसंबर) के दिन टेस्ट मैच जरूर खेला जाता है और यह मैच मेलबर्न के मैदान पर ही होता है। हालांकि इसका मुक्केबाजी से कोई संबंध नहीं है। आइए जानते हैं कि बॉक्सिंग डे टेस्ट क्या है और इसकी शुरुआत कैसे हुई। मेलबर्न में पहला बॉक्सिंग डे टेस्ट 1950 में खेला गया था। 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाले हर टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। भारत ने अब तक 15 ऐसे टेस्ट खेले हैं। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट का बॉक्सिंग से कोई कनेक्शन नहीं है। दरअसल, क्रिसमस डे (25 दिसंबर) के अगले दिन को कई देशों में बॉक्सिंग डे के नाम से जाना जाता है। दुनिया में अलग-अलग देशों में इस दिन को लेकर अलग-अलग कहानियां हैं। कई देशों में इसका कनेक्शन क्रिसमस बॉक्स से बताया जाता है, वहीं कई जगहों पर चर्च में त्योहार के दिन गरीबों को गिफ्ट में दिए जाने वाले बॉक्स से जोड़ा जाता है। क्रिकेट में 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' शब्द की शुरुआत 1892 में हुई थी। From everyone at the Cricket Australia, we would like to wish you all a very Merry Christmas. Let the backyard cricket tournaments begin! pic.twitter.com/q4w4BAi90P — Cricket Australia (@CricketAus) December 24, 2022

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 13:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Boxing Day Test: 26 दिसंबर को हर साल होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट, मुक्केबाजी नहीं इस त्योहार से है नाता #CricketNews #International #BoxingDayTest #SubahSamachar