What is Black Box: नाम ब्लैक बॉक्स लेकिन रंग नारंगी... ये डिब्बा खोलेगा प्लेन क्रैश के राज, जानें कैसे ?

Ajit Pawar Ke Plane Crash Ka Reason Kya Hai :महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का निजी विमान बुधवार सुबह बारामती (पुणे) के पास लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें उनके साथ-साथ प्लेन में बैठे सभी लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ये दर्दनाक घटना उस समय हुई जब विमान बारामती हवाई पट्टी पर आपात स्थिति में उतरने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान विमान ने अचानक नियंत्रण खो दिया और ये हादसा हुआ। क्रैश स्थल से आग, धुआं और मलबा बिखरा हुआ दिख रहा है, जिससे हादसे की भयावहता और स्पष्ट होती है। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार विमान Learjet 45XR मॉडल का था। अभी हादसे के पीछे खराब मौसम, तकनीकी खामी या पायलट निर्णय जैसे कारणों का आकलन किया जा रहा है, हालांकि अभी किसी तरह की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल खबर है कि अब हादसे के बाद DGCA और एयर क्रैश जांच टीम ब्लैक बॉक्स को ढूंढकर उसे जांच के लिए भेजेंगी। इस ब्लैक बॉक्स की मदद से हादसे की असली वजह का पता लगाया जाता है। ये क्या होता है और कैसे काम करता है, यहां हम आपको इसी बारे में जानकारी देंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 28, 2026, 12:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




What is Black Box: नाम ब्लैक बॉक्स लेकिन रंग नारंगी... ये डिब्बा खोलेगा प्लेन क्रैश के राज, जानें कैसे ? #Utility #National #AjitPawar #WhatIsBlackBox #SubahSamachar