Weather Update: 21 से 25 जनवरी के बीच पंजाब व हरियाणा में ओलावृष्टि की आशंका, सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

पंजाब और हरियाणा में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों को गुरुवार से राहत मिलने की उम्मीद है लेकिन आगामी 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। इससे पूरे उत्तर भारत समेत पंजाब और हरियाणा में शीतलहर के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। हालांकि चंडीगढ़ समेत पंजाब और हरियाणा के कई शहरों में इन दिनों दोपहर को गुनगुनी धूप खिल रही है लेकिन रात होते ही कई शहरों का तापमान शून्य से नीचे जा रहा है। बठिंडा, फरीदकोट और हिसार में मंगलवार को न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार 21 से 25 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके चलते पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश की संभावना है। इस दौरान 22 से 25 जनवरी को पंजाब के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में 23 से 24 जनवरी को हल्की ओलावृष्टि की भी आशंका है। वहीं, इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इधर, मंगलवार को कड़ाके की ठंड ने अमृतसर को भी अपनी चपेट में ले लिया, जहां न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लुधियाना में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस रहा। पटियाला, पठानकोट, गुरदासपुर, मोगा और मोहाली भी कड़ाके की ठंड की चपेट में हैं, जहां न्यूनतम तापमान क्रमश: 2, 2.9, 2.8, 0.8 और 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड पड़ी, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। सिरसा में भी शीत लहर के चलते न्यूनतम तापमान 0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। करनाल, नारनौल, रोहतक, भिवानी और अंबाला में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां रात का तापमान क्रमश: 2.3, 1.5, 1.8, 2.6 और 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 00:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: 21 से 25 जनवरी के बीच पंजाब व हरियाणा में ओलावृष्टि की आशंका, सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #WeatherUpdate #PunjabWeatherUpdate #HaryanaWeatherUpdate #PunjabNews #PunjabLatestNews #PunjabNewsToday #PunjabWeatherNews #HaryanaWeatherNews #SubahSamachar