West UP Weather Update: धूप से थोड़ी राहत, 23-24 जनवरी को बारिश के आसार, फिर बढ़ेगी ठंड
पश्चिमी उत्तर प्रदेश केसुबह-शाम ठंड का प्रकोप लगातार बना हुआ है, हालांकि पिछले तीन दिनों से खिली धूप ने लोगों को कुछ राहत दी है। दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया है, जिससे दोपहर के समय ठंड का असर कम महसूस हुआ। 23-24 जनवरी को बदलेगा मौसम मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से एक बार फिर मौसम करवट लेगा। 23 और 24 जनवरी को बारिश के आसार हैं। बारिश के बाद तापमान में गिरावट आएगी, जिससे ठंड और बढ़ेगी। नए साल से जारी है कड़ाके की ठंड नए साल की शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित किया था। कई दिनों तक सूरज के दर्शन नहीं हुए, जिससे लोग ठिठुरते रहे। अब धूप निकलने से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन यह राहत ज्यादा दिन टिकने वाली नहीं है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की मौसम वेधशाला के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वायु गुणवत्ता अभी भी खराब स्थिति में चल रहा है। मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 252 दर्ज किया गया। गंगानगर: 180 जयभीम नगर: 286 पल्लवपुरम: 291 बेगमपुल: 271 दिल्ली रोड: 281
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
West UP Weather Update: धूप से थोड़ी राहत, 23-24 जनवरी को बारिश के आसार, फिर बढ़ेगी ठंड #CityStates #Meerut #MeerutWeather #RainForecast #ColdWave #WesternDisturbance #WinterChill #AqiMeerut #SubahSamachar
