Politics: 'भाजपा को स्वीकार नहीं करेगा बंगाल, ममता हवाई जहाज वाली नेता नहीं,' TMC नेता सागरिका का PM पर पलटवार
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद सागरिका घोष ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल कभी भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को स्वीकार नहीं करेगा। उनकी यह टिप्पणी तब सामने आई है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हा कि उनकी पार्टी राज्य के अगले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करेगी। सागरिका घोष ने यह भी कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी जैसी नेता हैं,जो हमेशा लोगों के बीच रहती हैं और वह हवाई जहाज वाली नेता नहीं हैं। 'बंगाल स्वीकार नहीं करेगा डर-हिंसा की राजनीति' टीएमसी सांसद ने पीटीआई से बातचीत में कहा, मैं नरेंद्र मोदी को कुछ हकीकत बताना चाहती हूं। उन्होंने बंगाल को जीतने की बात कही, जैसे बंगाल कोई जमीन का टुकड़ा हो, जिसे मोदी अपने बायोडाटा में जोड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, सबसे पहले बंगाल कभी भी मोदी और भाजपा की राजनीति को स्वीकार नहीं करेगा। आप पैसे देंगे, लोगों को बांटेंगे, डर दिखाएंगे, हिंसा करेंगा- यह राजनीति बंगाल स्वीकार नहीं करेगा। ये भी पढ़ें:पीएम मोदी ने कांग्रेस पर लगाया आदिवासियों की अनदेखी का आरोप, कहा- उनके योगदान को भुला दिया गया हवाई जहाज वाली नेता नहीं ममता बनर्जी: सागरिका घोष घोष ने आगे कहा, दूसरी बात, हमारे पास बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जैसी नेता हैं, जो हमेशा लोगों के साथ रहती हैं। वह कोई 'हवाई जहाज' वाली नेता नहीं हैं, जो सिर्फ उड़कर आएं और वोट मांगकर चली जाएं। वह 24 घंटे लोगों के बीच रहती हैं। 'महिला सशक्तिकरण पर काम कर रही सरकार' उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार की कन्याश्री जैसी योजनाएं यह दिखाती हैं कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए वास्तव में काम कर रही है। टीएमसी सांसद नेकहा, कन्याश्री जैसी योजना बंगाल सरकार की एक आजीवन प्रतिबद्धता है। यह चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए दिया गया रिश्वत जैसा वादा नहीं है। 'केंद्र सरकार ने रोक रखा बंगाल का हक' घोष ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने मनरेगा जैसी योजनाओं के तहत बंगाल का 'हक' रोक रखा है।उन्होंने कहा, चाहे मनरेगा का पैसा हो या आवास योजना का.. बंगाल सरकार को उसका पैसा नहीं दिया गया है। केंद्र सरकार बंगाल को उसका हक नहीं दे रही। बंगाल कभी भी भाजपा की ऐसी सरकार के आगे नहीं झुकेगा जो संघीय ढांचे और संविधान के नियमों को तोड़ रही है। ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव में इन प्रत्याशियों की कश्ती किनारे पर डूबी, कोई 27 तो कोई 30 वोट से हारा; सबसे कम अंतर की पांच जीत 'बांग्ला बोलने के कारण लोगों को बनाया गया निशाना' उन्होंने कहा कि देश के अलग-अलग हिस्सों में बंगाल के लोगों को केवल बांग्ला भाषा बोलने के कारण निशाना बनाया गया है और केंद्र सरकार बंगाल के खिलाफ है। उन्होंने आरोप लगाया, भारत के गरीब लोग, असहाय मजदूर जो काम की तलाश में दूसरे राज्यों में जाते हैं, उन्हें घुसपैठिया कहा जा रहा है, सिर्फ इसलिए क्योंकि वे बांग्ला बोलते हैं। वे भारत के नागरिक हैं जो अपनी रोजी-रोटी कमाने निकलते हैं और आप उन्हें इस तरह की गंदी राजनीति में इस्तेमाल कर रहे हैं। बंगाल इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा। उन्होंने कहा, भाजपा के कुछ लोगों ने बांग्ला भाषा को बांग्लादेशी भाषा तक कहा है। हमारी भाषा हमारे लिए बहुत अहम है। हमारी संस्कृति और भावनाओं को कई बार निशाना बनाया गया है। बंगाल इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। हम विवेकानंदर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और रवींद्रनाथ टैगोर के अनुयायी हैं और हम भाजपा से लड़ेंगे और जीतेंगे। धन्यवाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा था कि बिहार में एनडीए की जीत जनता के हितैषी शासन के लिए समर्थन है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा पश्चिम बंगाल से 'जंगल राज' को खत्म करेगी और भाजपा की जीत बिहार से बंगाल तक गंगा के रास्ते बढ़ेगी। दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में आयोजित धन्यवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार में जीत ने बंगाल में भाजपा की जीत का रास्ता खोल दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 13:54 IST
Politics: 'भाजपा को स्वीकार नहीं करेगा बंगाल, ममता हवाई जहाज वाली नेता नहीं,' TMC नेता सागरिका का PM पर पलटवार #IndiaNews #National #SubahSamachar
