Kolkata: फाइव स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़-मारपीट, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुके शख्स पर आरोप
पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक महिला के साथ फाइव-स्टार होटल के नाइटक्लब में बदसलूकी और मारपीट का मामला सामने आया है। महिला का आरोप है कि क्लब में कुछ लोगों ने उससे छेड़छाड़ की और उसे मारा-पीटा। पुलिस के मुताबिक, यह घटना रविवार की है। रात को नाइटक्लब में एक झगड़ा हुआ था। बताया गया है कि शिकायतकर्ता अपने पति, भाई और दोस्तों के साथ मौजूद थीं। यह झगड़ा तड़के करीब 4:15 बजे शुरू हुआ और करीब डेढ़ घंटे तक चला। एफआईआर में जिन लोगों का नाम दर्ज हुआ है, उनमें कारोबारी नासिर खान और उनका भतीजा जुनैद खान शामिल हैं। नासिर खान पहले एक सामूहिक दुष्कर्म मामले में जेल जा चुका है और वर्ष 2020 में रिहा हुए थे। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपियों ने उन पर बोतलें फेंकीं और उन्हें गलत तरह से छूने की कोशिश की। शिकायत में यह भी कहा गया है कि झगड़े के दौरान उसके परिवार के सदस्य क्लब में उस जगह छिपने को मजबूर हुए, जहां शराब रखी जाती है। हालांकि, नासिर खान ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि घटना के समय वे वहां मौजूद नहीं थे। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 12:56 IST
Kolkata: फाइव स्टार होटल में महिला से छेड़छाड़-मारपीट, सामूहिक दुष्कर्म के मामले में जेल जा चुके शख्स पर आरोप #IndiaNews #National #WestBengal #Kolkata #Five-starHotel #Nightclub #MolestationCase #NaserKhan #JunaidKhan #PoliceInvestigation #Fir #SubahSamachar
