भारत-बांग्लादेश सीमा: 2.78 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश के उत्तर 24 परगना सीमा पर एक तस्कर को चालीस सोने के बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। सोने की कीमत 2.78 करोड़ से अधिक बताई गई है। दक्षिण बंगाल सीमांत के जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को करीब 6.30 बजे दक्षिण बंगाल सीमांत के अंतर्गत आईसीपी पेट्रापोल, 145 वीं वाहिनी के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ट्रक चालक के रूप में एक तस्कर को 4667 ग्राम सोने के 40 बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया। जब्त सोने की कुल कीमत 2,78,57,561 है। जानकारी के मुताबिक जवानों को सूचना मिली की एक ट्रक चालक तस्कर के रूप में आईसीपी पेट्रापोल के रास्ते बांग्लादेश से भारत सोने की तस्करी करने वाला है। बीएसएफ अधिकारियों के निर्देशानुसार जवानों की एक सर्चिंग टीम गठित हुई। थोड़े समय बाद एक बांग्लादेशी संदिग्ध ट्रक ने आईसीपी पेट्रापोल के रास्ते भारत में प्रवेश किया। बीएसएफ की तलाशी टीम ने उक्त ट्रक को तलाशी के लिए रोका। दरअसल, ट्रक में बांग्लादेश से भारत मछलियां लाई जा रही थी। जवानों ने पूरे ट्रक की अच्छे से तलाशी ली। तलाशी के दौरान मछली के बॉक्स के पैंदे से 40 सोने के बिस्कुट बरामद हुए। जवानों ने तुरंत ट्रक चालक को ट्रक और सोने के साथ दबोच लिया और आगे की पूछताछ के लिए बीएसएफ कैंप लेकर आए। पकड़े गए तस्कर की पहचान सुशंकर दास, जिला सतखिरा, बांग्लादेश के रूप में हुई। पूछताछ में ट्रक चालक तस्कर ने खुलासा किया कि वह 15 साल से ट्रक चलाता आ रहा है। आज ट्रक के मालिक सफीकुल इस्लाम, निवासी सतखिरा ने रॉयस इंटरनेशनल, सतखिरा से इस ट्रक में मछलियां लोड की थीं। इसके बाद ये मछलियां भारत में आकर बाबा इंटरनेशनल, कोलकाता में सौंपनी थी। लेकिन आईसीपी पेट्रापोल में बीएसएफ की सर्चिंग टीम ने तलाशी के दौरान उसे सोने के बिस्कुटों समेत दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर को सोने के बिस्कुटों व ट्रक समेत कस्टम कार्यालय, पेट्रापोल, टेंटूलिया को सौंप दिया गया। 2022 में 47 फीसदी ज्यादा जब्त हुआ तस्करी का सोना बताया जा रहा है कि 2022 में उसके पिछले साल के मुकाबले 47 प्रतिशत ज्यादा तस्करी का सोना जब्त हुआ। इसमें सबसे ज्यादा हिस्सेदारी केरल की रही। 2021 में 2,383.38 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त हुआ था, जबकि उसके पिछले साल 2,154.58 किलोग्राम जब्त हुआ था। 2022 में 3,502 किलोग्राम सोना जब्त किया गया। 2023 के पहले दो महीनों में 916.37 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया जा चुका है। केरल में सबसे ज्यादा वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, 2022 में सोना जब्ती के 3,982 मामले सामने आए, जबकि उसके पिछले साल 2,445 मामले सामने आए थे। 2022 में दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लेह एवं लद्दाख में 556.69 किलोग्राम तस्करी का सोना जब्त किया गया, जबकि अकेले केरल में 755.81 किलोग्राम सोना जब्त हुआ।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 19, 2023, 13:07 IST
भारत-बांग्लादेश सीमा: 2.78 करोड़ रुपए से अधिक के सोने के बिस्कुटों के साथ तस्कर गिरफ्तार, जानें पूरा मामला #IndiaNews #National #WestBengal #GoldSmuggling #SubahSamachar