Bengal: 'मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की नहीं दी जाएगी इजाजत', राज्यपाल बोस का बड़ा बयान; जारी की चेतावनी

पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बागी विधायक हुमायूं कबीर की ओर से मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की तर्ज पर मस्जिद का उद्घाटन करने को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है। दरअसल, हुमायूं ने धमकी भरे लहजे में कहा है कि अगर राज्य प्रशासन उन्हें रोकने का प्रयास करेगा तो उसका व्यापक विरोध होगा। इतना ही नहीं उन्होंने हाईवे जाम करने और आग से न खेलने तक की धमकी तक दे डाली। हालांकि, इस पर बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने नाराजगी जताई है। राज्यपाल ने साफ कर दिया है कि ऐसे किसी भी आयोजन की इजाजत नहीं दी जाएगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, राज्यपाल बोस ने कहा, "मुझे जो इंटेलिजेंस और फील्ड से रिपोर्ट मिली है, वो ये बताती है कि मुर्शिदाबाद को 'स्कैंडल के स्कूल' में तब्दील करने की कोशिश की जा रही है। इसकी इजाजत नहीं दी जाएगी।" राज्यपाल ने बंगाल में बाबरी मस्जिद जैसे ढांचों की बात करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सांप्रदायिक भावनाएं भड़काई गईं तो संविधान और राज्य सिर्फ दर्शक बनकर नहीं रहेंगे। कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 06:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bengal: 'मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद की नहीं दी जाएगी इजाजत', राज्यपाल बोस का बड़ा बयान; जारी की चेतावनी #IndiaNews #National #WestBengalGovernor #WestBengal #CvAnandaBose #BabriStyledMosque #MlaHumayunKabir #NewsAndUpdates #NewsInHindi #SubahSamachar