Bengal: पुलिस पर जमकर बरसीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूछा- क्यों हो रही है इतने नेताओं की हत्या?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को राज्य में मारे जा रहे नेताओं को लेकर पुलिस पर जमकर बरसीं। उन्होंने पूछा, क्यों इतने नेता मारे जा रहे हैं। खुफिया ब्यूरो (आईबी) को पहले से सूचना क्यों नहीं मिल रही। आमादेर पाड़ा, आमादेर समाधान कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ा असंतोष जताया। उन्होंने पुलिस अधीक्षक (एसपी), प्रभारी निरीक्षक (आईसी) और प्रभारी अधिकारी (ओसी) को अपने-अपने इलाकों पर पूरी जिम्मेदारी से नजर रखने के निर्देश दिए। हालांकि, किसी अफसर का नाम उन्होंने सीधे तौर पर नहीं लिया। उल्लेखनीय है कि बीते कुछ दिनों में राज्य के कई जिलों में सत्तारूढ़ दल तृणमूल कांग्रेस के नेताओं की हत्या हुई है। इस पृष्ठभूमि में ममता के निर्देश को राजनीतिक हलकों में बेहद अहम माना जा रहा है। ये भी पढ़ें:'अपनी नेता के प्रति अटल निष्ठा है', मुख्य सचेतक पद से इस्तीफे के बाद बोले TMC सांसद कल्याण बनर्जी मुख्यमंत्री ने कहा, थाने की भूमिका पर ध्यान देना होगा। अगर जिम्मेदारी लेकर बैठे रहेंगे लेकिन काम नहीं करेंगे, तो यह नहीं चलेगा। उन्होंने सवाल किया कि आईबी क्यों पहले से सूचना देने में विफल है। बैठक में जिलाधिकारियों के साथ सभी जिलों के एसपी और पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस आयुक्त (सीपी) भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि हुगली से उत्तर 24 परगना, बांकुड़ा से कूचबिहार — एक के बाद एक जिले से तृणमूल नेताओं की हत्या की खबरें आ रही हैं। हाल ही में कोन्नगर में सरेआम सड़क पर धारदार हथियार से तृणमूल के एक दबंग नेता की हत्या कर दी गई। बांकुड़ा में सोमवार रात करीब 9 बजे बूथ संयोजक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, कूचबिहार के भरे बाजार में पंचायत प्रमुख कुंतला राय के बेटे को गोली से मौत के घाट उतार दिया गया। इसी बीच, बारुईपुर में भाजपा के एक बूथ अध्यक्ष की पिटाई कर हत्या का मामला सामने आया है। जानकार मानते है कि ऐसे हालात में मुख्यमंत्री की यह नाराजगी पुलिस पर दबाव और बढ़ा सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 12, 2025, 20:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Bengal: पुलिस पर जमकर बरसीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, पूछा- क्यों हो रही है इतने नेताओं की हत्या? #IndiaNews #National #SubahSamachar