Bengal: बाबरी जैसी मस्जिद पर विवाद को लेकर हुमायूं कबीर टीएमसी से निलंबित, विधायक बोले- नई पार्टी बनाऊंगा

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बाबरी जैसी मस्जिद के उद्घाटन को लेकर छह दिसंबर को आयोजन का एलान करने वाले हुमायूं कबीर को तृणमूल कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है। अपने निलंबन को लेकर विधायक हुमायूं ने भी टीएमसी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मैं कल ही पार्टी से इस्तीफा दे दूंगा। अगर जरूरत पड़ी तो 22 दिसंबर को मैं नई पार्टी का एलान करुंगा। कोलकाता के मेयर और टीएमसी के कद्दावर नेता फिरहाद हकीम ने हुमायूं कबीर के निलंबन की जानकारी देते हुए कहा, "हमने गौर किया कि मुर्शिदाबाद से आने वाले हमारे एक विधायक ने एलान किया है कि वे बाबरी मस्जिद बनाएंगे। आखिर अचानक बाबरी मस्जिद क्यों हमने उन्हें पहले ही चेतावनी दी थी। हमारी पार्टी के फैसले के मुताबिक, हम हुमायूं कबीर को निलंबित कर रहे हैं।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 07:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bengal: बाबरी जैसी मस्जिद पर विवाद को लेकर हुमायूं कबीर टीएमसी से निलंबित, विधायक बोले- नई पार्टी बनाऊंगा #IndiaNews #National #WestBengal #BabriStyledMosque #BabriMosqueControversy #TrinamoolCongress #Tmc #MlaSuspension #MlaHumayunKabir #NewParty #SubahSamachar