Meerut News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया
संवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय में शनिवार को विभिन्न बौद्धिक, सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें एक ओर स्वामी विवेकानंद के शिकागो भाषण की 132वीं जयंती मनाई गई, वहीं नवागंतुक छात्रों का स्वागत किया गया। इसके साथ ही स्वामी विवेकानंद अनुसंधान पीठ एवं विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं को समर्पित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसकी शुरूआत फाइन आर्ट्स एंड फैशन डिजाइन की ओर से नाट्य प्रतियोगिता हुई। इसमें नर्सिंग कॉलेज ने प्रथम, इंजीनियरिंग कॉलेज ने द्वितीय और फाइन आर्ट्स कॉलेज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में मयंकश्वर सिंह और डॉ. प्रीति सिंह शामिल रहे। इसी क्रम में 21वीं सदी में धर्म बनाम अध्यात्म विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई। इसमें लॉ कॉलेज के ओम ठाकुर एवं वैदेही पालीवाल के उत्कृष्ट प्रदर्शन ने उन्हें प्रथम स्थान दिलाया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 20, 2025, 19:53 IST
Meerut News: सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ नवागंतुक विद्यार्थियों का स्वागत किया #WelcomedTheNewStudentsWithCulturalPerformances #SubahSamachar