Ayodhya News: उल्लास के साथ नववर्ष 2023 का इस्तकबाल

अयोध्या। सर्दी के कड़े तेवर के बीच शनिवार रात रामनगरी पूरे जोश व उत्साह के साथ साल 2023 के स्वागत के लिए उमंग में डूबी दिखी। रेस्टोरेंट, होटलों व पार्कों में रौनक रही। पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहा। कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।शहरवासियों ने शनिवार रात जश्न के साथ नए साल 2023 का स्वागत किया। रात के 12 बजते ही उल्लास छलकने लगा। शहर के छोटे-बड़े सभी होटल, रेस्टोरेंट में देर रात तक युवा जमकर थिरके। कंपनी गार्डन, गुलाबबाड़ी, राजघाट, तुलसी उद्यान सहित होटल व रेस्टोरेंट में देर रात तक भीड़ डटी रही। शहर के होटलों व रेस्टोरेंट को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। हाईवे स्थित कुछ होटलों में देर रात तक लोगों ने डीजे, गीत-संगीत व डिनर के बीच मस्ती की। होटलों में आकर्षक छूट भी दी गई थी। कहीं कैंडल लाइट डिनर का इंतजाम था तो कहीं लोग पार्टी करने दोस्तों व परिवार संग पहुंचे थे। सिविल लाइंस के अधिकांश होटलों पर देर रात तक गजब का उल्लास देखने को मिला। देर रात 12 बजते ही लोगों ने उल्लास प्रकट किया और एक दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं दी।इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा। एसपीसिटी मधुबन सिंह ने बताया कि शहर के सभी होटलों व प्रमुख पार्कों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 23:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: उल्लास के साथ नववर्ष 2023 का इस्तकबाल #Ayodhya #NewYearCelebration #AmarUjala #Upnewslucknownews #SubahSamachar