Weekly Love Horoscope: वृषभ, कन्या और तुला राशियों के लिए बेहद रोमांटिक रहेगा ये सप्ताह

Weekly Love Horoscope Aug 25–31: अगस्त 2025 का अंतिम सप्ताह ज्योतिषीय दृष्टिकोण से बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह कई महत्वपूर्ण ग्रहों की युतियां और स्थितियां बन रही हैं, जो विशेष रूप से प्रेम संबंधों पर असर डाल सकती हैं। सप्ताह के अंत में सूर्य और बुध सिंह राशि में युति करेंगे, वहीं शुक्र और बुध जैसे प्रेम और भावनाओं से जुड़े ग्रह पूरे सप्ताह कर्क राशि में संचार करेंगे। इन दोनों ग्रहों की युति से लक्ष्मी नारायण योग का भी निर्माण होगा, जो संबंधों में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा ला सकता है। Radha Ashtami Vrat:राधा अष्टमी का व्रत रखते समय इन नियमों का करें पालन, वरना अधूरा रह जाएगा व्रत इसके साथ ही गुरु ग्रह मिथुन राशि में स्थित होकर बुध और शुक्र से द्विद्वादश योग तथा राहु से नवम-पंचम योग बना रहे हैं। ऐसे योग प्रेम संबंधों में नए मोड़ ला सकते हैं। कहीं नयापन आएगा, तो कहीं पुराने रिश्तों में मजबूती। इन ग्रह स्थितियों का प्रभाव मेष से लेकर मीन तक सभी राशियों की लव लाइफ पर दिखाई देगा। चलिए इस साप्ताहिक लव राशिफल में जानते हैं कि आपकी राशि के लिए यह सप्ताह कैसा रहेगा। Udaya Tithi:उदयातिथि के आधार पर ही क्यों मनाए जाते हैं त्योहार जानिए इसका महत्व

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 24, 2025, 13:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weekly Love Horoscope: वृषभ, कन्या और तुला राशियों के लिए बेहद रोमांटिक रहेगा ये सप्ताह #Predictions #National #WeeklyLoveHoroscope #LoveHoroscope #Horoscope #VirgoHoroscope #TaurusHoroscope #ScorpioHoroscope #SagittariusHoroscope #PiscesHoroscope #SubahSamachar