Saptahik Rashifal (04-10 August): अगस्त के पहले सप्ताह की राशियों पर ग्रहों का असर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

Weekly Horoscope (04-10 August):अगस्त माह का पहला सप्ताह कुछ राशियों के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस सप्ताह कोई बड़ा ग्रह राशि परिवर्तन नहीं कर रहा, लेकिन ग्रहों की वर्तमान स्थिति कई महत्वपूर्ण ज्योतिषीय योग बना रही है, जिनका प्रभाव विभिन्न राशियों पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। 9 अगस्त को बुध कर्क राशि में उदित होंगे, जबकि मंगल कन्या राशि में रहकर मीन राशि में स्थित शनि के साथ समसप्तऔर कुंभ राशि में स्थित राहु के साथ षडाष्टकयोग बना रहे हैं। Masik Ank Jyotishfal:अगस्त माह में किस मूलांक वालों को मिलेगा भाग्य का साथ, जानें मासिक अंक ज्योतिषफल में इस सप्ताह मिथुन राशि में गजलक्ष्मीराजयोग के साथ-साथ मंगल और अरुण के मध्य नवपंचमराजयोग का भी निर्माण हो रहा है, जो कुछ राशियों को धन, पदोन्नति और भाग्यवृद्धिजैसे शुभ परिणाम दिला सकता है। चंद्रमा हर ढाई दिन में राशि परिवर्तन करते हुए सभी 12 राशियों पर समय-समय पर प्रभाव डालेंगे। ऐसे में यह सप्ताह करियर, स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन और रिश्तों के लिहाज से कई लोगों के लिए खास साबित हो सकता है। आइए जानते हैं सभी 12 राशियों का साप्ताहिक राशिफल। August Monthly Horoscope:अगस्त का महीना 12 राशियों के लिए कैसा रहने वाला है पढ़ें मासिक राशिफल

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 02, 2025, 09:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saptahik Rashifal (04-10 August): अगस्त के पहले सप्ताह की राशियों पर ग्रहों का असर, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल #Predictions #National #WeeklyHoroscope #SaptahikHoroscope #WeeklyRashifal #Horoscope #HoroscopeInHindi #HoroscopeWeekly #SubahSamachar