Weekly Luckiest Zodiac Sign: इस सप्ताह इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत, पूरे होंगे सभी अटके काम
Weekly Luckiest Zodiac Sign 28 April to 4 May 2025: अप्रैल महीने का आखिरी सप्ताह 28 अप्रैल 2025 से शुरु हो चुका है, जो ज्योतिष और धार्मिक दोनों ही दृष्टि से बेहद खास है। इस सप्ताह परशुराम जयंती और अक्षय तृतीया जैसे बड़े पर्व मनाएं जाएंगे। इसके अलावा अप्रैल के इस आखिरी सप्ताह में लक्ष्मी नारायण राजयोग भी बनेगा। इस योग के प्रभाव से 12 राशियों को शुभ-अशुभ फलों की प्राप्ति संभव है। परंतु ग्रहों के प्रभाव से इन चार राशि के जातकों को पूरे सप्ताह मनचाहे परिणामों की प्राप्ति हो सकती हैं, साथ ही इन्हें नौकरी और व्यापार में मनचाहा पद मिलने की संभावनाएं भी हैं। ऐसे में आइए इन राशियों के नाम जान लेते हैं। Akshay Tritiya 2025:अक्षय तृतीया पर मूलांक के अनुसार करें खरीदारी, जीवनभर बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 28, 2025, 12:11 IST
Weekly Luckiest Zodiac Sign: इस सप्ताह इन चार राशियों की चमकेगी किस्मत, पूरे होंगे सभी अटके काम #Religion #National #ZodiacSignsLuck #WeeklyHoroscope2025 #PendingWorkCompletionAstrology #LuckyZodiacSigns #AstrologySuccessTips #HoroscopePredictions2025 #ZodiacCareerProgress #FortuneWeekAstrology #SubahSamachar