Wedding Anniversary Wishes: 'तुम संग बिताना है हर साल', भेजें ये प्यार भरी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Wedding Anniversary Wishes: शादी जीवन का सबसे खूबसूरत पल होता है जो आपको कई रिश्तों से जोड़ता है। लेकिन आपका सबसे पहला बंधन अपने जीवनसाथी से जुड़ता है। हिंदू धर्म में तो ये जन्मजन्मातर का बंधन माना जाता है। ऐसे में अपने जीवनसाथी के साथ शादी का हर एक साल बीतना, जैसे एक दूसरे के और करीब आने जैसा है। शादी के पहले साल में कपल एक दूसरे के प्यार में होते हैंतो वहीं दूसरे और तीसरे साल में उनके रिश्ते में समझ और भरोसा बढ़ता है। शादी का हर एक बीतता साल रिश्ते को और मजबूत बनाता है। लोग अपने जीवन के इस सुनहरे दिन को खुशी, प्यार और अपनत्व के साथ मनाना चाहते हैं। जीवनसाथी के साथ बिताएं अपने हर पल को याद करना चाहते हैं और उनके जीवन में आने के लिए आभार देना चाहते हैं। वैसे तो पति-पत्नी को एक दूसरे से अपने दिल की बात कहने के लिए किसी खास मौके की जरूरत नहीं, लेकिन वैवाहिक वर्षगांठ पर अपने प्यार का इजहार, पार्टनर के साथ होने की खुशी, इस शादी को लेकर आपकी भावनाओं को व्यक्त करना एक अच्छा मौका हो सकता है। इससे आपके साथी को भी महसूस होगा कि आप उनके साथ कितने खुश हैं। यहां कुछ प्यार भरी पंक्तियां दी जा रही हैं, जिन्हें आप अपने जीवनसाथी को सुना सकते हैं, कार्ड या लव नोट में लिखकर दे सकते हैं, या सोशल मीडिया पर वाॅल पेपर के जरिए शेयर कर सकते हैं। इस सुंदर लाइनों के जरिए जीवनसाथी से प्यार का इजहार करें और शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं भेजें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 16:05 IST
Wedding Anniversary Wishes: 'तुम संग बिताना है हर साल', भेजें ये प्यार भरी शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं #Relationship #National #WeddingAnniversary #AnniversaryWishes #RomanticLines #Quotes #SubahSamachar
