MP Weather News:मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम लेगा करवट, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड

निम्न दबाव क्षेत्र (लो प्रेशर एरिया) और चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) के प्रभाव से मध्यप्रदेश में अगले दो दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर सहित पश्चिमी इलाकों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं। वहीं, रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली रही। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि रविवार को उत्तर-पूर्वी हिस्से में एक लो प्रेशर एरिया और साइक्लोनिक सर्कुलेशन सक्रिय रहा। इसका असर सोमवार और मंगलवार तक बने रहने की उम्मीद है। अगले 48 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर, सागर और जबलपुर संभाग के 30 से ज्यादा जिलों में बादल, गरज-चमक और हल्की बारिश का दौर रहेगा।रविवार को धूप खिलने से अधिकतर शहरों में तापमान में 1 से 2.9 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। भोपाल में पारा 31.1 डिग्री, इंदौर में 30.1, ग्वालियर में 31, उज्जैन में 30 और जबलपुर में 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रदेश के कई अन्य शहरों में भी तापमान 30 डिग्री के पार पहुंचा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




MP Weather News:मध्य प्रदेश के कई जिलों में मौसम लेगा करवट, पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ेगी ठंड #CityStates #MadhyaPradesh #MpWeatherToday #LightRainIsExpected #ManyDistrictsOfMadhyaPradesh #IncreaseInCold #MpWeatherUpdate #MpWeather #MpWeatherForecast #AajKaMausam #MpWeatherNewsInHindi #BhopalNewsInHindi #SubahSamachar