Punjab Weather News: पंजाब-हरियाणा में 27 जनवरी को खुलेगा मौसम, दो दिन तक बारिश की संभावना

पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में मंगलवार को हल्की बारिश हुई, जिससे दोनों राज्यों में कई स्थानों पर ठंड बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो दिन तक पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के कई इलाकों में बारिश होगी। इसके बाद 27 जनवरी को मौसम खुलेगा। हालांकि 28 जनवरी को फिर से बारिश का पूर्वानुमान है। मौसम केंद्र चंडीगढ़ के अनुसार मंगलवार को चंडीगढ़ सहित कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। हालांकि पंजाब में बठिंडा कड़ाके की ठंड की चपेट में है। यहां न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुरदासपुर का न्यूनतम तापमान पांच डिग्री, बरनाला का 6.4, फरीदकोट का 6.9, अमृतसर का 6.2, लुधियाना का 7.4 और पटियाला का 9.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं, हरियाणा में सिरसा सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हिसार में रात का तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस, करनाल में 9.6, रोहतक में 10.4 और भिवानी में 9.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 00:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Punjab Weather News: पंजाब-हरियाणा में 27 जनवरी को खुलेगा मौसम, दो दिन तक बारिश की संभावना #CityStates #Chandigarh #Punjab #PunjabWeatherNews #PunjabNewsToday #PunjabLatestNews #PunjabWeatherUpdate #HaryanaWeatherNews #HaryanaWeatherUpdate #SubahSamachar