Weather: उत्तर-पश्चिम में आंधी-तूफान, दक्षिण में मानसून पूर्व बारिश का कहर; कई राज्यों में आज बरसात का अलर्ट

उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर पूर्व, मध्य और दक्षिण भारत तक में बदलते मौसम का कहर देखने को मिल रहा है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों और उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में आंधी-तूफान, हिमपात, ओलावृष्टि, गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो रही है। कुछ क्षेत्रों में प्रचंड गर्मी का प्रकोप भी बना हुआ है। वहीं, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के कई इलाकों में भारी से हुई है। बंगलूरू में सड़कों पर पानी भर गया, कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है और राहत व बचाव के लिए महनगर में नावें उतारनी पड़ी हैं। विभिन्न राज्यों में आंधी-तूफान और वर्षा जनित घटनाओं में 11 लोगों की मौत भी हो गई और कई घायल हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पंजाब से हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के उत्तरी गंगीय क्षेत्र से होते हुए उत्तरी बांग्लादेश तक एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। दक्षिण गुजरात से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण भी बना हुआ है। मौसम संबंधी इन प्रणालियों के चलते आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में और 24 मई तक उत्तराखंड और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में गरज, बिजली और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान में 22 मई तक लू चलने की संभावना है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 06:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Weather: उत्तर-पश्चिम में आंधी-तूफान, दक्षिण में मानसून पूर्व बारिश का कहर; कई राज्यों में आज बरसात का अलर्ट #IndiaNews #National #SubahSamachar