Weather Update: पंजाब में आज फिर सताएगी सर्दी, कल से बारिश के आसार, हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

पंजाब में सर्दी का कहर जारी है। सोमवार को घनी धुंध के साथ राज्य के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी पड़ी। इसकी वजह से कई शहरों का न्यूनतम तापमान गिर गया है। सोमवार को बठिंडा में रात को पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को भी पंजाब के अधिकांश इलाकों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा। इस दौरान दिन भर ठंड के साथ घनी धुंध छाए रहने की उम्मीद है। वहीं, बुधवार से राज्य के कई इलाकों में बारिश होने के आसार बन रहे हैं। बुधवार को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन के अलावा होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला और जालंधर जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है। यह क्रम 13 जनवरी तक जारी रहेगा। दूसरी ओर पश्चिमी मालवा क्षेत्र के जिले फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा, बठिंडा में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। आंगनबाड़ी केंद्रों में सर्दियों की छुट्टियां 14 तक बढ़ी पंजाब सरकार ने राज्य में सर्दी के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में सर्दियों की छुट्टियों को 14 जनवरी तक बढ़ा दिया है। सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने सोमवार ने यह जानकारी दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 01:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: पंजाब में आज फिर सताएगी सर्दी, कल से बारिश के आसार, हरियाणा में सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ #CityStates #Chandigarh #Punjab #Haryana #HaryanaWeatherUpdate #WeatherUpdate #PunjabWeatherUpdate #HaryanaWeatherNews #PunjabWeatherNews #SubahSamachar